साली को बनाना चाहता था घरवाली, पत्नी के विरोध से गुस्साए पति ने कर दी अपनी ही बेटी की हत्या

By रेनू तिवारी | Jan 18, 2022

अनूपपुर। इंसान का गुस्सा उसे किस हद तक लेकर जा सकता है इसका वह अनुमान भी नहीं लगा सकता। गुस्सा इंसान से बड़े-बड़े जुर्म करवा देता है। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में सोमवार को एक व्यक्ति ने घरेलू कलह में नौ वर्ष की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में उसका शव लेकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: 12 साल बाद टूटी महाभारत के 'कृष्ण' नीतीश भारद्वाज की शादी, एक्टर बोले- तलाक मौत से ज्यादा दर्दनाक 

गुस्साए पिता ने कर दी अपनी ही नौ साल की बेटी की हत्या 

पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) आशीष भरांडे ने बताया कि आरोपी की पहचान आनंदराम मरावी (45) के रुप में की गयी है, और यह घटना यहां बरगी टोला गांव में सोमवार सुबह हुई।

इसे भी पढ़ें: सरकार की सदबुद्धि के लिए एनएसयूआई ने किया यज्ञ, ऑनलाईन परीक्षा की उठाई मांग 

 बच्ची के शव को लेकर पुलिस थाने पहुंचा व्यक्ति

अधिकारी ने बताया, ‘‘मरावी अपनी लड़की का शव शॉल में लपेट कर राजेंद्रग्राम थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि वह अपनी साली को अपने साथ रखना चाहता था जबकि उसकी पत्नी और भाई इसका विरोध कर रहे थे।’’

अपनी साली के साथ घर बसाना चाहता है जीजा 

उन्होंने कहा कि इस विवाद से नाराज मरावी सोमवार सुबह अपनी बेटी को पास के जंगल में ले गया और वहां गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Mahakumbh 2025 | 2025 का महाकुंभ कैसे और किन-किन मायनों में अलग होने जा रहा है? खुद प्रयागराज के मेयर से जानें | No Filter

बुराड़ी इलाके में Manoj Tiwari पर होगा पार्टी को जिताने का दारोमदार, पिछले दो चुनाव में निराशाजनक रहा है प्रदर्शन

आप के टिकट पर छतरपुर सीट से ताल ठोकेंगे Brahm Singh Tanwar, लगभग दो महीने पहले ही छोड़ा है बीजेपी का साथ

Suzuki के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का निधन, ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को दिखाया था तरक्की का रास्ता, PM Modi ने जताया दुख