गुजरात में भीषण सड़क हादसा, कार की जोरदार टक्कर में 6 श्रद्धालुओं की मौत

By निधि अविनाश | Sep 02, 2022

गुजरात के बनासकांठा स्थित अंबाजी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। कार की जोरदार टक्कर होने से 6 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल है। मारे गए लोगों में ज्यादातर पंचमहल के रहने वाले हैं। बता दें कि सभी लोग शक्तिपीठ अंबाजी माता मंदिर के दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे तभी एक कार ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया। अस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 6 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: मुरुग मठ के महंत शिवमूर्ति को किया गया गिरफ्तार, 2 नाबालिग बच्चियों से रेप का आरोप

आगामी 5 सितंबर से विश्व प्रसिद्ध धर्मस्थल अंबाजी में छह दिवसीय भादरवी पूनम मेले का आयोजन होने जा रहा है जो कि 10 सितंबर तक चलेगा। यहां भक्त भारी संख्या में पहुंचते है और मेले का मजा लेते है। जानकारी के लिए बता दें कि अम्बाजी मंदिर में देवी की कोई भी मूर्ति नहीं है बल्कि यहां पवित्र श्री वीसा यंत्र को मुख्य देवता के रूप में पूजा जाता है। इस यंत्र को कई भी नग्न आंखों से नहीं देख सकता है।

प्रमुख खबरें

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा

भारत जोड़ने की पहल: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की अहम बैठक में देशहित और समरसता पर जोर

दिल्ली में रहने वाले बिहारियों के लिए अच्छी खबर, राज्य सरकार ने किया ये बड़ा आयोजन