उम्मीद है आयोग दिल्ली में चुनाव को सांप्रदायिकता से दूषित होने से बचाएगा - Mayawati

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2025

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि निर्वाचन आयोग सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही चुनाव को ‘‘साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार’’ से दूषित होने से बचाएगा। बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव आगामी पांच फरवरी 2025 को एक चरण में होगा। निर्वाचनआयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत।’’


उन्होंने कहा, ‘‘बसपा यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगी।’’ मायावती ने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘‘चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बसपा आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा।’’


बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी पोस्ट में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ‘‘वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित एवं जनकल्याण को समर्पित बसपा के उम्मीदवारों को ही वोट करें, यही अपील। इसी में ही जन व देशहित निहित एवं सुरक्षित है।

प्रमुख खबरें

चाय का चक्कर (व्यंग्य)

Bigg Boss 18 की Chum Darang का पुराना म्यूजिक वीडियो वायरल, नेटिज़न्स ने की उनके लुक की तारीफ

Anarkali Suit Designs: खास मौके पर पाना चाहती हैं रॉयल लुक तो पहने ये चूड़ीदार स्लीव्स वाले लॉन्ग अनारकली सूट

किसी महिला की बॉडी को देखकर फाइन भी मत कहना, हो जाएगी जेल, कोर्ट ने क्या नया आदेश दे दिया