अल्पसंख्यक आयोग ने मुआवजे के लिए केजरीवाल को लिखा पत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर झूठी शान में हत्या के शिकार हुए एक व्यक्ति के परिजनों को अभी तक नहीं मिले पांच लाख रुपये मुआवजे की तरफ उनका ध्यान दिलाया है। आयोग ने मुख्यमंत्री से अपील की कि मुआवजे की राशि बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाए। अंकित सक्सेना (23) की हत्या कथित रूप से उसकी महिला मित्र के परिजनों ने इस वर्ष एक फरवरी को दिल्ली के ख्याला इलाके में कर दी थी। उसकी महिला मित्र अल्पसंख्यक समुदाय से आती थी।

डीएमसी के अध्यक्ष जफरूल इस्लाम खान ने पत्र में लिखा कि अंकित के पिता यशपाल सक्सेना बुढ़ापे में परिवार का बोझ अकेले उठा रहे हैं। खान ने कहा कि अंकित अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता सदस्य था। पत्र में लिखा गया है, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार से मुलाकात की थी और परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजे का वादा किया था। लेकिन अभी तक वादा पूरा नहीं किया गया है।’

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार