नयी दिल्ली। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर झूठी शान में हत्या के शिकार हुए एक व्यक्ति के परिजनों को अभी तक नहीं मिले पांच लाख रुपये मुआवजे की तरफ उनका ध्यान दिलाया है। आयोग ने मुख्यमंत्री से अपील की कि मुआवजे की राशि बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाए। अंकित सक्सेना (23) की हत्या कथित रूप से उसकी महिला मित्र के परिजनों ने इस वर्ष एक फरवरी को दिल्ली के ख्याला इलाके में कर दी थी। उसकी महिला मित्र अल्पसंख्यक समुदाय से आती थी।
डीएमसी के अध्यक्ष जफरूल इस्लाम खान ने पत्र में लिखा कि अंकित के पिता यशपाल सक्सेना बुढ़ापे में परिवार का बोझ अकेले उठा रहे हैं। खान ने कहा कि अंकित अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता सदस्य था। पत्र में लिखा गया है, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार से मुलाकात की थी और परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजे का वादा किया था। लेकिन अभी तक वादा पूरा नहीं किया गया है।’