चीनी राष्ट्रगान विधेयक पर हांगकांग संसद में मचा बवाल, तीन सांसदों को निकाला बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2020

हांगकांग। हांगकांग संसद से बृहस्पतिवार सुबह लोकतंत्र समर्थक तीन सांसदों को चैम्बर से बाहर निकाल दिया गया जिससे विवादित विधेयक पर चर्चा दूसरे दिन की शुरुआत में बाधित हो गई। हांगकांग की संसद में उस विधेयक पर चर्चा होनी है जिससे इस अर्द्ध स्वायत्त शहर में चीन के राष्ट्रगान का अपमान करना अपराध के दायरे में आएगा। संसद अध्यक्ष एंड्रियू लेयु्ंग ने बैठक शुरू होने के कुछ मिनटों में इसे स्थगित कर दिया और ‘‘सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, स्टैरी ली’ लिखी व्यंग्यात्मक तख्ती दिखाने के लिए सांसद एडी चू को बाहर निकाल दिया। ली को हाल ही में उस महत्वपूर्ण समिति का अध्यक्ष चुना गया था जिसने राष्ट्रगान विधेयक को विचार के लिए संसद के पास भेजा था।

इसे भी पढ़ें: सुरक्षा कानून को लेकर हांगकांग की नेता ने कहा- ये स्वतंत्रता के लिए खतरा नहीं

सुरक्षाकर्मी चू को बाहर लेकर गए जिस पर साथी लोकतंत्र समर्थक सांसदों ने विरोध किया और उन्हें रोकने की कोशिश की। बैठक फिर से शुरू होने पर जब ल्युंग ने चू को चैंबर से बाहर करने के फैसले पर स्पष्टीकरण देना शुरू किया तो एक अन्य लोकतंत्र समर्थक सांसद रे चान ने चिल्लाना शुरू कर दिया और इसके बाद अध्यक्ष के आसन के सामने प्लास्टिक की एक बड़ी बोतल से फर्श पर भूरे रंग की कोई सामग्री फेंकने के बाद तीसरे सांसद टेड हुई को बाहर निकाल दिया गया। चू ने चैंबर के बाहर ने कहा, ‘‘हम इस संसद में राष्ट्रगान विधेयक को पारित होने से रोकने के लिए कोई भी तरीका इस्तेमाल करना चाहते हैं क्योंकि यह कानून हांगकांग के लोगों पर दबाव डालने का एक अन्य तरीका है।’’

इसे भी पढ़ें: चीन में शुरू हुआ संसद सत्र, कोविड-19 संकट के कारण तय नहीं किया वार्षिक जीडीपी लक्ष्य

आलोचकों का कहना है कि राष्ट्रगान विधेयक शहर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को करारा झटका है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बुधवार को कांग्रेस को सूचित किया ट्रम्प प्रशासन अब हांगकांग को चीनी भूभाग का स्वायत्त क्षेत्र नहीं मानता जिससे पूर्व ब्रिटिश कॉलोनी को अमेरिका द्वारा दिए व्यापार और वित्तीय दर्जे में प्राथमिकता को वापस लेने की संभावना पैदा हो गई है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने पोम्पिओ की घोषणा के बाद कहा कि चीन हांगकांग के मामलों में किसी भी अनुचित विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ आवश्यक कदम उठाएगा।

प्रमुख खबरें

Khalistani Terrorists Killed | खालिस्तानी आतंकवादियों को धरने के लिए पंजाब-यूुपी पुलिस ने ऐसे बनाया था प्लान, तीनों आरोपी मुठभेड़ में हुए ढेर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 628 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,800 के पार

GNI Program और Mediology Software की मदद से प्रभासाक्षी ने नई ऊंचाइयों को छुआ

राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश, कोहरा