Winter Skin Care: विंटर में स्किन की केयर के लिए बनाएं ये पील ऑफ मास्क

By मिताली जैन | Jan 21, 2024

जब ठंड का मौसम आता है तो स्किन को अधिक केयर की जरूरत होती है। इस मौसम में सिर्फ स्किन ड्राईनेस की ही प्रोब्लम नहीं होती है, बल्कि स्किन में डलनेस भी बढ़ जाती है। दरअसल, इस मौसम में स्किन में डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती है, जिससे स्किन में डलनेस अधिक नजर आती है। यूं तो आप डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए स्क्रब कर सकते हैं, लेकिन पील ऑफ मास्क आपको इंस्टेंट ग्लो देते हैं। आप इन्हें खुद घर पर भी बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको विंटर के लिए कुछ ऑरेंज पील ऑफ मास्क बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी ट्राई कर सकते हैं-


ऑरेंज और एग व्हाइट पील ऑफ मास्क

एग व्हाइट आपकी स्किन को टाइटन करती हैं, जबकि संतरे से आपकी स्किन को रिफ्रेशिंग फील होता है। साथ ही साथ, इससे स्किन की टोनिंग होती है।


आवश्यक सामग्री

- 1 बड़ा चम्मच संतरे का रस

- 1 अंडे का सफेद भाग

इसे भी पढ़ें: Foot Care Tips: सर्दियों में फटी एड़ियों से हो गए हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, मक्खन-मलाई की तरह चिकने हो जाएंगे पैर

इस्तेमाल का तरीका-

- सबसे पहले आप अंडा तोड़कर उसका सफेद हिस्सा निकाल लें।

- अब आप इसे अच्छी तरह फेंटे और इसमें संतरे का रस डालकर मिक्स करें।

- अब फेस को क्लीन करें और तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।

- करीबन 15-20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।

- अंत में, कोने से पील ऑफ करते हुए मास्क रिमूव करें।


संतरे और दही का पील ऑफ मास्क

दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट और टाइट करने में मदद करता है। वहीं, संतरे का रस आपकी स्किन में चमक लाता है। यह डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके आपकी स्किन को यंगर बनाता है।


आवश्यक सामग्री-

- 1 बड़ा चम्मच संतरे का रस

- 1 बड़ा चम्मच दही 


इस्तेमाल का तरीका-

- सबसे पहले एक कटोरी में दही और संतरे का रख डालकर मिक्स करें।

- अब अपने फेस को क्लीन करके इस पेस्ट को एकसमान रूप से चेहरे पर लगाएं।

- करीबन 15 मिनट बाद आप इसे पील ऑफ करते हुए रिमूव करें।

- अब फेस को क्लीन करके मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

संभल हिंसा को लेकर अखिलेश का आरोप, सरकार ने जानबूझकर कराया ये दंगा, हमारे सांसद वहां थे नहीं फिर...

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 295 रनों से मात, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के ये प्रमुख कारण

Maharashtra: शिवसेना ने नहीं छोड़ा है CM पद को लेकर अपना दावा, कहा- चुनाव में हमारी सरकार का चेहरा थे शिंदे

मुंबई तथा अन्य शहरों में CNG की कीमत में दो रुपये की बढ़ोतरी, दिल्ली को राहत