जब ठंड का मौसम आता है तो स्किन को अधिक केयर की जरूरत होती है। इस मौसम में सिर्फ स्किन ड्राईनेस की ही प्रोब्लम नहीं होती है, बल्कि स्किन में डलनेस भी बढ़ जाती है। दरअसल, इस मौसम में स्किन में डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती है, जिससे स्किन में डलनेस अधिक नजर आती है। यूं तो आप डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए स्क्रब कर सकते हैं, लेकिन पील ऑफ मास्क आपको इंस्टेंट ग्लो देते हैं। आप इन्हें खुद घर पर भी बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको विंटर के लिए कुछ ऑरेंज पील ऑफ मास्क बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी ट्राई कर सकते हैं-
ऑरेंज और एग व्हाइट पील ऑफ मास्क
एग व्हाइट आपकी स्किन को टाइटन करती हैं, जबकि संतरे से आपकी स्किन को रिफ्रेशिंग फील होता है। साथ ही साथ, इससे स्किन की टोनिंग होती है।
आवश्यक सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच संतरे का रस
- 1 अंडे का सफेद भाग
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले आप अंडा तोड़कर उसका सफेद हिस्सा निकाल लें।
- अब आप इसे अच्छी तरह फेंटे और इसमें संतरे का रस डालकर मिक्स करें।
- अब फेस को क्लीन करें और तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
- करीबन 15-20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में, कोने से पील ऑफ करते हुए मास्क रिमूव करें।
संतरे और दही का पील ऑफ मास्क
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट और टाइट करने में मदद करता है। वहीं, संतरे का रस आपकी स्किन में चमक लाता है। यह डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके आपकी स्किन को यंगर बनाता है।
आवश्यक सामग्री-
- 1 बड़ा चम्मच संतरे का रस
- 1 बड़ा चम्मच दही
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले एक कटोरी में दही और संतरे का रख डालकर मिक्स करें।
- अब अपने फेस को क्लीन करके इस पेस्ट को एकसमान रूप से चेहरे पर लगाएं।
- करीबन 15 मिनट बाद आप इसे पील ऑफ करते हुए रिमूव करें।
- अब फेस को क्लीन करके मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
- मिताली जैन