Homemade Face Serum: कॉम्बिनेशन स्किन के लिए घर पर ही बनाएं ये फेस सीरम

By मिताली जैन | Oct 08, 2023

स्किन को अतिरिक्त पोषण देने के लिए हम सभी सीरम का इस्तेमाल करते हैं। यूं तो मार्केट में अलग-अलग ब्रांड्स के कई फेस सीरम मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार चुन सकते हैं। लेकिन ये काफी महंगे होते हैं। इतना ही नहीं, कॉम्बिनेशन स्किन के लिए एक सही सीरम ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो घर पर ही अपनी स्किन के लिए फेस सीरम बना सकते हैं। इस तरह आपके पैसे भी बच जाएंगे और स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कॉम्बिनेशन स्किन के लिए घर पर ही फेस सीरम बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-


खीरा और विच हेज़ल से बनाएं सीरम

अगर आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है तो ऐसे में खीरे और विच हेज़ल की मदद से सीरम बनाना अच्छा विचार हो सकता है।


आवश्यक सामग्री- 

- एक खीरा छीलकर ब्लेंड किया हुआ

- 2 चम्मच विच हेज़ल

- 2 चम्मच एलोवेरा जेल


सीरम बनाने का तरीका-

- सीरम बनाने के लिए खीरे को तब तक ब्लेंड करें जब तक यह एक चिकना पेस्ट न बन जाए।

- अब इसमें विच हेज़ल और एलोवेरा जेल मिलाएं।

- तैयार मिश्रण को एक गहरे रंग की कांच की ड्रॉपर बोतल में डालें।

- अब अपने चेहरे और गर्दन पर इसकी कुछ बूंदें लगाएं।

इसे भी पढ़ें: Cryo Facial: किसी चुनौती से कम नहीं है क्रायो थेरेपी, जवां और बेदाग स्किन के लिए एक्ट्रेस करती हैं इसका इस्तेमाल

गुलाब जल और एलोवेरा जेल से बनाएं सीरम

यह एक बेहद ही हाइड्रेटिंग सीरम है, जो आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। अगर आपकी स्किन कॉम्बिनेशन होने के साथ-साथ सेंसेटिव भी है तो आप इस सीरम को अप्लाई कर सकते हैं।


आवश्यक सामग्री

- 2 बड़े चम्मच गुलाब जल

- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

- 1 बड़ा चम्मच वेजिटेबल ग्लिसरीन

- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें  


सीरम इस्तेमाल करने का तरीका-

- सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री डाल लें।

- अब एक गहरे रंग की कांच की ड्रॉपर बोतल लें और उसमें तैयार सीरम डालें।

- इसे हर इस्तेमाल से पहले अच्छी तरह हिलाएं।

- अपनी स्किन को क्लीन करने के बाद और मॉइस्चराइजिंग से पहले अपने चेहरे और गर्दन पर कुछ बूंदें लगाएं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

अमेरिका में इजरायली दूत का बड़ा दावा, हिजबुल्लाह के साथ कुछ ही दिनों में युद्धविराम समझौता संभव

Maharashtra में CM की कुर्सी के लिए ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला! पहले फडणवीस के सिर सजेगा ताज और फिर...

RCB ने Will Jack को छोड़ा तो Mumbsi Indians ने करोड़ों में खरीदा, आरसीबी के फैंस का फूटा गुस्सा

कोलकाता कांड: महिला आंदोलनकारियों की हिरासत में प्रताड़ना, सुप्रीम कोर्ट ने SIT जांच के दिए निर्देश