Skin Care: ब्लैकहेड्स और अनचाहे बालों को रिमूव करने में बेहद फायदेमंद है घरेलू नुस्खा, फेस पर आएगा गजब का ग्लो

By अनन्या मिश्रा | May 21, 2024

हम सभी की यही चाहत होती है कि हमारा फेस हमेशा क्लीन और खिला-खिला नजर आए। कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी ब्लैकहेड्स और व्हॉइटहेड्स को हटा पाना आसान नहीं होता है। इसको रिमूव करने के लिए लोग अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात फेशियल हेयर की आती है, तो हम सभी इस बात के लिए परेशान रहते हैं कि जिस भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। उससे कहीं फेस खराब न हो जाए।


अगर आप भी इस बात के लिए परेशान रहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपकी एक या दो नहीं बल्कि तीन समस्याओं को हल करने में मदद कर सकता है। यह तीन चीजें ब्लैकहेड्स, व्हॉइटहेड्स और चेहरे पर आने वाले अनचाहे बाल हैं। तो आइए जानते हैं किस तरह से आप ब्लैकहेड्स, व्हॉइटहेड्स और फेशियल हेयर को रिमूव कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Food Recipes: घर पर बनाएं रेस्तरां जैसा हरा भरा कबाब, बेहद आसान है इसकी रेसिपी


सामग्री

कॉफी पाउडर- 1 पाउच 

ग्लूटिन पाउडर- 1 चम्मच 

गर्म दूध- 2 चम्मच 


ऐसे तैयार करें फेसपैक

एक छोटी सी कटोरी में कॉफी के पाउच को खाली कर लें।

फिर इसमें एक चम्मच ग्लूटिन पाउडर को मिक्स करें।

इसके बाद कटोरी में गर्म दूध डालें और तीनों को अच्छे से मिक्स कर पेस्ट बना लें।

जब पेस्ट थोड़ा ठंडा हो जाए, तब इसको फेस पर अप्लाई करें और 10-15 मिनट तक लगा रहने दें।

जब यह मास्क की तरह बन जाए, तो इसको पील करें। यानी की इसको फेस से पील ऑफ मास्क की तरह निकालें।


घरेलू नुस्खे के फायदे

यह फेसपैक चेहरे पर जमे ब्लैकहेड्स और व्हॉइटहेड्स को हटाने में मदद करता है।

यह त्वचा को स्मूथ और सॉफ्ट बनाता है।

वहीं यह नुस्खा फेस के अनचाहे बालों को हटाने में काफी कारगर है।

यह नुस्खा आपको फेशियल जैसा ग्लो देता है।


इन बातों का रखें ख्याल

इस सामग्री का पेस्ट बनाने के दौरान ध्यान रखें कि यह न तो अधिक गीला हो और न अधिक सूखा हो।

गुनगुने दूध का उपयोग करने से आपका फेस जल सकता है।

अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो इस नुस्खे को उपयोग में लाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

स्किन पर एलर्जी होने पर नुस्खे का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।


मिलेगा गजब का निखार

अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा ग्लो करें तो ऊपर बताई गई सामग्री में 1 चम्मच शहद एड कर लें।

इस नुस्खे का इस्तेमाल करने के बाद फेस पर किसी अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस नुस्खे का बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आपको सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video