महुआ मोइत्रा विवाद में होगी गृह मंत्रालय की एंट्री, एथिक्स पैनल मांग सकता है विदेश यात्राओं का ब्यौरा

By अभिनय आकाश | Oct 26, 2023

एथिक्स पैनल गृह मंत्रालय से महुआ मोइत्रा की विदेश यात्राओं का ब्यौरा मांगा सकता है। सूत्रों ने कहा कि लोकसभा की आचार समिति गृह मंत्रालय से पिछले पांच वर्षों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा की विदेश यात्राओं का नक्शा मांगा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, सूत्रों के अनुसार, मोइत्रा से जुड़े कैश-फॉर-क्वेरी विवाद में संसद के उक्त पैनल द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से पहले ही जानकारी का अनुरोध किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को बुलाया, 'कैश-फॉर-क्वेरी' विवाद का है मामला

पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से टीएमसी सांसद इस आरोप के साथ विवाद के केंद्र में हैं कि उन्होंने संसद में सवाल उठाने के लिए रिश्वत ली थी। सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि गुरुवार को लोकसभा की आचार समिति ने महुआ मोइत्रा को उनके खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोप के संबंध में 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन जारी किया। सूत्र ने बताया कि महुआ मोइत्रा आधिकारिक समन की प्रति का इंतजार कर रही हैं, लेकिन पूरी संभावना है कि वह 31 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी।

इसे भी पढ़ें: दो बिजनेसमैन की लड़ाई में कैसे फंसी महुआ, क्या है कैश फॉर क्वेरी केस, संसद क्या कार्रवाई कर सकती है?

लोकसभा आचार समिति ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जांच के सिलसिले में गुरुवार को अपनी पहली बैठक की। दोपहर 12.30 बजे जैसे ही बैठक शुरू हुई, सबसे पहले वकील जय आनंद देहाद्राई, जिन्हें महुआ मोइत्रा ने अपना 'झुका हुआ पूर्व' कहा था, समिति के सामने पेश हुए। यह देहाद्राई ही थे जिन्होंने निशिकांत दुबे को महुआ मोइत्रा के कैश-फॉर-प्रश्न का सबूत प्रदान किया था और दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा था जिन्होंने इसे आचार समिति को भेजा था। 

प्रमुख खबरें

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास

Frankfurt में नौकरी करता था Engineer, अब बेंगलुरु में भीख मांगने को हुआ मजबूर, वायरल हो रहा चौंकाने वाला वीडियो

Infinix note 40 pro 5G फोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट की ये धमाकेदार डील मिस मत करना