रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर विकास कार्यों का जायज़ा लिया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने लोगों से भी बातचीत की। बता दें कि लखनऊ में राजनाथ सिंह के दिशानिर्देश में दो महत्वपूर्ण फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है, जिसके लोकार्पण में राजनाथ सिंह वर्चुअली शामिल हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंचे। रक्षा मंत्री के स्वागत में मंत्री महेंद्र सिंह, बृजेश पाठक, मेयर संयुक्ता भाटिया समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।