छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की व्यवस्था, मैसेज के जरिए मिलेगी जानकारी

By अनुराग गुप्ता | Sep 09, 2020

रायपुर। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने दिल्ली में कामयाबी हासिल करने वाले होम आइसोलेशन को न सिर्फ अपनाया बल्कि इसे अपग्रेड भी किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा एक वेबसाइट तैयार की गई है। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि बिना लक्षण एवं कम लक्षण लाले मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में रखकर किए जाने का निर्णय लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: बिजली से जुड़ी इमरजेंसी का निपटारा करेगा मोर बिजली एप, बस तस्वीर क्लिक कर अपलोड करें 

जिसके तहत प्रशासन ने सबसे पहले एक वेबसाइट जारी की जिसका लिंक https://homeisolation.cgcovid19.in है। इस लिंक पर क्लिक करने के साथ ही होम आइसोलेशन की पूरी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी मिल जाएगी। बता दें कि राजधानी में पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा। जिसमें वेबसाइट का लिंक दिया होगा। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही वह व्यक्ति को वेबसाइट पर अपना पंजीयन करना होगा। जहां पर उस व्यक्ति से नाम, पता, परिवार के सदस्यों से संख्या, इलाज कराने वाले डॉक्टर से जुड़ी जानकारी इत्यादि के बारे में पूछा जाएगा।

पॉजिटिव व्यक्ति जब सारी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर देगा तो फिर उस व्यक्ति के पास एक एसएमएस आएगा जिसमें बताया जाएगा कि व्यक्ति को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है या नहीं। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से उन लोगों को काफी राहत मिलने वाली है जिन्हें होम आइसोलेशन की अनुमति लेने के लिए डॉक्टर का पर्चा लेकर अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे। 

इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, नक्सल उन्मूलन में केंद्र सरकार से मांगा सहयोग

मरीजों से मिलने का सिस्टम तय

पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेशन की अनुमति मिलने के साथ ही मकान को वैरिफाई किया जाएगा। बता दें कि नगर निगम, स्वास्थ्य एवं जिला प्रशासन को अलग-अलग तरह की जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। जो संक्रमित व्यक्ति के घर को वैरिफाई करने से लेकर मरीज को दवा देने तक की जिम्मेदारी निभाएंगे। इतना ही नहीं मरीज से मिलने का सिस्टम भी तय कर दिया है।

24 घंटे मिलेगी मदद

होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज को यदि कोई समस्या होती है तो वह डॉक्टर से फोन या फिर वीडियो कॉल के जरिए तुरंत ही सलाह ले सकता है। इसके लिए तीन नंबर जारी किए गए हैं- 7566100283, 7566100284 व 7566100285 इन मोबाइल नंबर पर कभी भी फोन किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: सरकार की इच्छा शक्ति की वजह से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण: धरमलाल कौशिक 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि किसी मरीज की तबियत होम आइसोलेशन के दौरान बिगड़ गई और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़े तो हरिकृष्ण जोशी और सी जोसेफ जोशी उनकी सहायता करेंगे। इसके लिए दोनों अधिकारियों का नंबर जारी किया गया है। हरिकृष्ण जोशी- 9165601666 और सी जोसेफ- 9826123957 ही मरीज के लिए वाहन की व्यवस्था करेंगे और उन्हें सरकारी कोविड अस्पताल में भर्ती कराने का जिम्मा सीएमएचओ ऑफिस के स्वतंत्र रहंगडाले को दिया गया है जिनसे 7999440263 नंबर के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 50,114 हो गई है। जबकि इस खतरनाक वायरस से अब तक 407 मरीजों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 7,00,529 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 50,114 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 22,792 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 26,915 एक्टिव मामले हैं।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ