By निधि अविनाश | Aug 06, 2020
मुबंई में भारी बारिश के कारण आम जनता तो परेशान है ही लेकिन अब भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी युवराज वाल्मीकि भी इस गंभीर समस्या में फंस गए है। बता दें कि इस वक्त मुबंई में काफी तेजी से बारिश हो रही जिसके कारण कई लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है। ऐसी ही मुश्किलों का सामना अब युवराज वाल्मीकि को भी करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण उनके घरों में भी पानी भर गया है जिसके कारण उन्हें अब मदद की गुहार लगानी पड़ रही है। उन्होंने अपने ट्विटर अकांउट पर एक 28 सेकंड की वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह अपने घर के ड्रांइग रूम से पानी निकालते नजर आ रहे है। उन्होंने इस वीडियो की मदद से मुबंई नगर निगम के साथ-साथ महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे से भी मदद मांगी है।
बता दें कि मुबंई में भारी बारिश के कारण अब रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जानकारी के मुताबिक, 30 साल के युवराज वाल्मीकि ने निदरलैंड के द हेग में 2014 के विक्ष्व कप में खेलने वाली भीरतीय हॉकी टीम का हिस्सा थे। इस वक्त युवराज भारतीय टीम से बाहर चल रहे है।