कर्नाटक में रेमडेसिविर की जमाखोरी, कालाबाजारी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2021

बेंगलुरु। कोरोना वायरस से पीड़ित गंभीर मरीजों के लिए बेहद आवश्यक रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी और कालाबाजारी करने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग इंजेक्शन की प्रति शीशी के लिए 10,500 रूपये वसूल रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक बयान में बताया, ‘‘रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी और कालाबाजारी की खबरें मिलने पर केंद्रीय अपराध शाखा ने बेंगलुरु में एक अभियान चलाया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।’’

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में कोविड-19 संबंधी स्थिति की समीक्षा की, जारी किए नये निर्देश

आरोपी राजेश, शाकिब और सोहैल के खिलाफ माडीवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। दो दिन पहले कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। कई अस्पतालों ने हाल में शिकायत की थी कि बाजार में ऑक्सीजन और रेमडेसिविसर की बहुत अधिक कमी है।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र: भिवंडी के कबाड़ गोदाम के परिसर में लगी आग; कोई घायल नहीं

क्या एकनाथ शिंदे ही हैं शिवसेना के असली सेनापति? महाराष्ट्र के शुरुआती रुझान क्या बता रहे हैं?

Maharashtra Result: शिवसेना के साथ भी, उद्धव के बाद भी...बीजेपी ने पकड़ ली है लोगों की कौन सी नब्ज, तीसरी बार माना जा रहा जाणता राजा

मणिपुर: जिरीबाम में कड़ी सुरक्षा के बीच नौ शवों का अंतिम संस्कार किया गया