भोपाल में हिट एंड रन, ACP की गाड़ी को मारी टक्कर, आरोपी हुआ गिरफ्तार

By सुयश भट्ट | Dec 16, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत रईसजादे ने अपनी फॉर्च्यूनर कार करीब आधा दर्जन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसके कारण सभी लोग जख्मी हो गए हैं। यह घटना करीब रात 12 बजे की बताई जा रही है।

आपको बता दें कि बुधवार रात एक फॉर्च्यूनर कार ने ACP  हनुमानगंज की गाड़ी को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद तीन थानों की पुलिस उसके पीछे पड़ गई। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने सड़क पर एक के बाद एक चार से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया।

इसे भी पढ़ें:एक दिन में कोविड-19 के 7,974 नए मामले सामने आये, 343 मरीजों की मौत 

वहीं इस हादसे में घायल लोगों ने जानकारी देते हुए कहा है कि फॉर्च्यूनर कार काफी तेज रफ्तार में थी जो लोगों को टक्कर मार रही थी। इस हादसे में घायल युवती ने कहा कि भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के लाला शादी हाल फुटपाथ के पास जब वो जा रही थी तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे पैर में चोट आई है।

इसी कड़ी में दूसरे घायल युवक ने कहा है कि वो सीधे रास्ते से जा रहा था तभी रॉन्ग साइट से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने उसे टक्कर मारी दी। इस हादसे में घायल सभी को मामूली चोटें आई हैं। साथ ही मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो ऐशबाग पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:बांग्लादेश को पाकिस्तान से मिली थी आजादी, 50वें विजय दिवस समारोह में शामिल हुआ भारत 

इस हादसे को लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपी जब गाड़ी चला रहा था, उस वक्त काफी नशे में था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के पास अब तक तीन फरियादी पहुंच चुके हैं। जिन पर रईसजादे ने फॉर्च्यूनर कार चढ़ा दी। जानकारी यह भी मिली है कि आरोपी ने लालघाटी से बाग दिलकुशा तक आधा दर्जन लोगों को टक्कर मारी। जिसमें से सिर्फ तीन थाने पहुंचे हैं।

प्रमुख खबरें

बढ़ रहा भारत का दबदबा...Russia में मोदी के आगमन से पहले आया पुतिन का बड़ा बयान

मोदी सरकार की कृषि सुधार योजनाओं से उत्पादन और किसानों की आय में हो रही है बढ़ोतरी: भागीरथ चौधरी

भारत के सभी राजनयिक नोटिस पर हैं, कनाडा की विदेश मंत्री बोलीं- लोगों को इनकी वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा

Jharkhand Elections: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपई सोरेन को टिकट