By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2020
नयी दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शनिवार को घोषित ऐतिहासिक संरचनात्मक सुधारों से घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और रक्षा, विमानन एवं परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में अत्याधुनिक नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा, “आज की घोषणाओं ने निजी भागीदारी के साथ व्यापार और घरेलू नवाचार के एक नये क्षेत्र खोले हैं। इन सुधारों से भारत के आयात और कारोबार करने के तौर तरीकों में व्यापक बदलाव होगा। ये क्षेत्र लाखों लोगों को रोजगार देते हैं। अत: इन सुधारों का इस दशक में देश के आर्थिक दृष्टिकोण को विस्तृत करने में बड़ा महत्व होगा।’’