Hindustan Unilever का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में मामूली बढ़कर 2,508 करोड़ रुपये रहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2024

नयी दिल्ली। साबुन, शैम्पू, कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबरमें मामूली 1.08 प्रतिशत बढ़कर 2,508 करोड़ रुपये रहा। हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (एचयूएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 2,481 करोड़ रुपये रहा था। 

 

इसे भी पढ़ें: भारत को 2042 तक 2,500 से अधिक नए विमानों की जरूरत होगी: Boeing


कंपनी ने कहा कि उत्पादों की बिक्री से उसकी आमदनी आलोच्य तिमाही में मामूली घटकर 15,259 करोड़ रुपये रही। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसकी आमदनी 15,314 करोड़ रुपये रही थी। दिसंबर तिमाही में एचयूएल का कुल व्यय कुछ बढ़कर 12,305 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आमदनी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 15,781 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 15,707 करोड़ रुपये थी।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया