हिंदु पुजारी हमला: त्वरित कार्रवाई के लिए भारतीय राजदूत ने अमेरिकी अधिकारियों की तारीफ की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2019

न्यूयॉर्क। अमेरिका में भारत के शीर्ष राजनयिकों ने न्यूयॉर्क के क्वीन्स इलाके में एक पुजारी पर हुए हमले के मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियोंके प्रति आभार व्यक्त कि या है। क्वीन्स के ग्लेन ओक्स स्थित शिव शक्ति पीठ के पुजारी स्वामी हरीश चन्द्र पुरी की एक व्यक्ति ने बुरी तरह पिटाई कर दी। और वह व्यक्ति ‘यह हमारा घर है’’ चिल्ला रहा था। अमेरिकी सांसदों ग्रेस मेंग और टॉम सोजी ने इस ‘हिंसक’ हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि वे हिन्दू समुदाय के साथ हैं। क्वीन्स पूरी दुनिया से आने वाले विविध लोगों से बने समुदाय का घर है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में तापमान 38 डिग्री तक पहुंचा, लू की चपेट में 15 करोड़ लोग

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस समर्थन के लिए मेंग और सोजी को धन्यवाद दिया है। न्यूयॉर्क में महावाणिज्यदूत संदीप चक्रवर्ती ने रविवार को पुजारी पुरी से भेंट कर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी पर आभार प्रकट किया। चक्रवर्ती ने ट्वीट किया कि शिव शक्ति पीठ के स्वामी जी से मिला, जिनपर हमला किया गया था। वह घर पर हैं, स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और वापस मंदिर जाने लगे हैं। हमलावर की त्वरित गिरफ्तारी के लिए पुलिस को धन्यवाद। सहयोग के लिए ग्रेस मेंग और टॉम सोजी तथा भारतीय समुदाय का शुक्रिया।

प्रमुख खबरें

बीजीटी ट्रॉफी देने के लिये बॉर्डर के साथ बुलाये नहीं जाने पर नाराज गावस्कर

2025 में देवगुरु बृहस्पति 2 बार करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों को होगा लाभ

दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के संचालन में देरी

Delhi Elections 2025 । दूल्हा कौन है? AAP ने बीजेपी पर किया कटाक्ष, पार्टी ने आपदा कहकर किया पलटवार