Hindenburg report का शेयर बाजार पर नहीं हुआ असर, सेंसेक्स में उछाल, निफ्टी 24,400 से ऊपर

By रितिका कमठान | Aug 12, 2024

एक बार फिर से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आ चुकी है। इस रिपोर्ट के आने के बाद इस बार अडानी के बाद सेबी चीफ मधबी पुरी बुच को लेकर कई तरह के खुलासे किए गए है। इन खुलासों के बाद पहली बार सोमवार को शेयर बाजार खुला है। शेयर बाजार में सेंसेक्स 200 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 79,900.98 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 48.40 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 24,415.90 पर पहुंच गया। करीब 1715 शेयरों में तेजी, 1737 शेयरों में गिरावट और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक निफ्टी पर शीर्ष लाभार्थियों में शामिल हैं, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी और पावर ग्रिड कॉर्प में गिरावट आई है। सेक्टरों में आईटी, मेटल और रियल्टी में 0.5-0.5 फीसदी की तेजी रही, जबकि पावर, मीडिया, पीएसयू बैंक में 0.5-1 फीसदी की गिरावट रही।

अडानी के शेयरों में गिरावट
शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के सभी दस शेयरों में गिरावट आई, जिसमें बीएसई पर अडानी एनर्जी में 17 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 17 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस में 13.39 प्रतिशत और अडानी पावर में 10.94 प्रतिशत की गिरावट आई। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 6.96 प्रतिशत, अडानी विल्मर में 6.49 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में 5.43 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 4.95 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 2.53 प्रतिशत तथा एसीसी में 2.42 प्रतिशत की गिरावट आई। 

प्रमुख खबरें

मनोज तिवारी का आरोप, क्रेडिटचोर बन गई है आम आदमी पार्टी, पार्टी में हो रहा लूट और झूठ का खेल

पूर्व सांसद Jaya Prada को अदालत से राहत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में किया बरी

US On India Canada Tension: भारत और कनाडा के बीच के विवाद में किसके साथ अमेरिका-ब्रिटेन, बयान जारी कर कह दी बड़ी बात

रूस पर जीत की योजना में यूक्रेन के लिए नाटो की सदस्यता शामिल : Zelensky