Hezbollah ने खून के आंसू रुलाने की खाई कसम, हमास के नए चीफ का 'भारत' कनेक्शन, इजरायल का नया टारगेट अब कौन?

By अभिनय आकाश | Aug 02, 2024

क्या खून के आंसू रोने वाला है इजरायल? ये सवाल इसलिए भी पूछा जाने लगा है कि हिजबुल्ला चीफ नसीरुल्ला ने धमकी दी है। लेकिन इजरायल तो जैसे इन सब से बेपरवाह कहता नजर आया आओ जरा तुम्हें भी देख लेते हैं। मीडिल ईस्ट में युद्ध की तपिश और तेज हो गई है। इजरायल ने हमास की कमर तोड़कर सभी को बेचैन करके रख दिया है। पहले हिजबुल्ला के मुख्य कमांडर फुआद शुक्र की हत्या हुई। फिर हमास चीफ इस्माइल हानिया का कत्ल हो गया। इन खबरों से अभी दुनिया हैरान ही थी कि इजरायल के प्रधानमंत्री का सार्वजनिक बयान सामने आया जिसमें वो कहते सुनाई पड़े कि जो कोई हमें नुकसान पहुंचाएगा हम उसका बदला चुकाएंगे। जो भी हमारे बच्चों की हत्या करेगा। हमारे नागरिकों की जान लेगा। उसका अंतिम समय नजदीक आ चुका है। 1 अगस्त को तेहरान में इस्माइल हानिया को दफन किया जा रहा था। जिस वक्त हानिया की अंतिम यात्रा चल रही थी उसी वक्त इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने एक्स पर लिखा कि अब हम दावे से कह सकते हैं कि मोहम्मद देऊफ मारा जा चुका है। देऊफ हमास के मिलिट्री विंग अल कासिम ब्रिगेड का सरगना था। इस ब्रिगेड ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर आतंकी हमला किया था। तभी से वो इजरायल की हिट लिस्ट में था। इजरायल ने मानो पूरे मीडिल ईस्ट में बीते एक हफ्ते में खलबली सी मचा दी है। 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स और दुनिया की सबसे ताकतवर एजेंसी में से एक मोसाद को लेकर भी कई सवाल उठाए जाने लगे थे। लेकिन इजरायल के ताबड़तोड़ एक्शन से हिजबुल्ला और हमास बुरी तरह से बौखला गए हैं। हिजबुल्ला ने इंतकाम तक लेने की कसम खा ली है। 

इसे भी पढ़ें: Hamas-Hezbollah, ईरान कोई भी आए सबको देख लेंगे, जंग में कूदा अमेरिका, कहा- इजरायल को छुआ तो...

इजरायल को खून के आंसू रुलाएगा हिजबुल्ला? 

हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह ने इजरायल को धमकी दी है। उसने कहा कि इजरायल ने सारी सीमा को पार कर दिया है और अब वो खून के आंसू रोने वाला है। हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह ने कहा कि हिजबुल्ला कमांडर फुआद शुक्र और इस्माइल हानिया की हत्या कर इजरायल ने रेड लाइन को क्रॉस कर दिया है। उसे प्रतिशोध का सामना करने के लिए अब तैयार रहना चाहिए। हिजबुल्ला चीफ ने कहा कि जंग अब नए चरण में प्रवेश कर गई है। आने वाले दिनों में इजरायल बहुत ज्यादा रोने वाला है। लोगों को खून के आंसू हम रूलाने वाले हैं। लेकिन बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि इजरायल हर एक्शन का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। चाहे ईरान की तरफ से पहले ऐलान किया गया कि हमला किया जाएगा। इन सबके लिए इजरायल तैयार दिखाई दे रहा है। इजरायल ने हमास और हिजबुल्ला दोनों को बड़ा दर्द दे दिया है। हालांकि हिजबुल्ला ने बदला लेना शुरू भी कर दिया है। फुआद शुक्र की हत्या के 48 घंटे के भीतर ही हिजबुल्ला ने लेबनान से इजरायल में रॉकेटों की बौछार कर दी और जबरदस्त तरीके से खलबली मचा दी। हिजबुल्ला ने इस बात का संकेत दे दिया है कि वो इजरायल पर हमला करके ही मानेगा। 

जवाबी हमले के लिए इजरायल तैयार

इजरायल ने हिजबुल्ला के कई रॉकेट को आयरन डोम की मदद से हवा में ही खत्म कर दिया। किसी रॉकेट को रिहाईशी इलाके में नहीं गिरने दिया गया। इसलिए इस रॉकेट हमले में किसी की जान के नुकसान की खबर नहीं आई है। इजरायल की तरफ से भी जवाबी कार्यवाही की गई है। लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर इजरायल की तरफ से हवाई हमला किया गया है। इजरायल हमले के बचाव की तैयारी में जुटा है। आईडीएफ ने सभी रिजर्व और रेगुलर कॉमबैट डिविजन के साथ ड्रिल किया है। सभी की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। हिजबुल्ला के हमले के मद्देनजर उत्तरी इजरायल से आठ और समुदायों को शिफ्ट किया गया है। कुल 60 हजार से अधिक लोग सुरक्षित जगह पर भेजे जा चुके हैं। 40 किलोमीटर के दायरे से फैक्ट्री से खतरनाक सामग्री हटाने का आदेश दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: छिड़ गई जंग, फुआद शुकर की मौत पर भड़कते हुए हिजबु्ल्ला ने कर दी रॉकेटों की बौछार

हमास के नए चीफ का भारत कनेक्शन

लेबनान और इजरायल में जंग छिड़ी हुई है। इजरायल भी इस लड़ाई में इजरायल को जवाब देना चाहता है। इसलिए जल्द ही हमास का नया चीफ चुना जा सकता है। जिस रफ्तार से इजरायली खुफिया एजेंसी हमास को टारगेट कर रही है। उसके बाद गिनती के ही हमास विद्रोही बचे हैं। एक नया नाम सामने आया है जो हमास का नया चेहरा बन सकता है। इसका भारत के केरल से भी एक कनेक्शन है। इस्माइल हानिया की मौत के बाद उसकी गद्दी पर खालिद मसाल को जगह मिल सकती है। अभी तक संगठन की ओर से इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन जिस तरह से एक एक करके हमास के सभी नेता खत्म किए जा रहे हैं। हमास के पास कप्तान बनाने के लिए और कोई आतंकी नहीं बचा। हालांकि हमास चीफ की गद्दी पर बैठने के बाद खालिद कितने दिनों तक बचेगा इसकी गारंटी देना मुश्किल है। ऐसे इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद पहले एक बार खालिद को मारने की कोशिश कर चुकी है। 1997 में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के ऑर्डर पर खालिद को मारने की कोशिश हुई। इजरायली खुफिया एजेंट ने ओमान में खालिद को जहर का इंजेक्शन दिया था। खालिद मशाल को लेकर भारत में भी विवाद हो चुका है। उन्होंने पिछले साल 27 अक्तूबर को केरल के सॉलिडेरिटी यूथ मुवमेंट की तरफ से फिलिस्तीनियों के समर्थन में आयोजित ऑनलाइन रैली को संबोधित किया था। इस दौरान मशाल ने कहा था कि इजरायल से अल-अकसा मस्जिद को आजाद कराने और इजरायल के आतंक से फिलिस्तीनियों को बचाने में दुनिया को फिलिस्तीनियों का साथ देना चाहिए। ऑनलाइन रैली में हमास नेता के शामिल होने से केरल बीजेपी चीफ के सुरेंद्रन भड़क गए थे और उन्होंने मांग की थी कि आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। 

इजरायल पर हमला होते ही कूदा अमेरिका

हमास के राजनीतिक चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद टेंशन बढ़ी हुई है। मीडिल ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी तनाव के बीच अमेरिका के भी इस जंग में कूदने की खबर आई है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ये साफ कह दिया है कि अमेरिका हर हाल में इजरायल की सुरक्षा के लिए खड़ा हुआ है। वो ईरान और उसके प्रॉक्सी आतंकी संगठनों के खिलाफ इजरायल की सुरक्षा करने की बात भी अमेरिका की ओर से कही गई है। बाइडेन ने नेतन्याहू को फोन पर भरोसा दिलाया है। इसका ब्यौरा खुद व्हाइट हाउस ने जारी किया है। यानी अगर इजरायल पर कोई बड़ा हमला होता है तो अमेरिका उसमें खुद सीधे तौर पर शामिल हो जाएगा। इसके साथ ही इजरायल को भरोसा दिया गया है कि मिसाइल और ड्रोन के जरिए उसकी मदद की जाएगी। अमेरिका ने भरोसा दिलाया है कि इजरायल की हर तरफ से रक्षा की जाएगी। 


प्रमुख खबरें

Anant Chaturdashi 2024: भगवान विष्णु की पूजा के लिए खास दिन है अनंत चतुर्दशी, जानिए पूजन विधि

Vishwakarma Jayanti 2024: विश्वकर्मा जयंती पर रहेगा भद्रा का साया, जानिए पूजन विधि और मुहूर्त

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?