कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा तो कुछ स्थानों पर सामान्य से कम वर्षा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2024

बेंगलुरू। कर्नाटक के कई क्षेत्रों विशेषकर तटीय कर्नाटक में भारी बारिश और बाढ़ के बावजूद सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है। यह जानकारी कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) की होबलीवार वर्षा रिपोर्ट के मुताबिक है। होबली कर्नाटक में समीपवर्ती गांवों का समूह है जो एक ही प्रशासनिक इकाई के अंतर्गत आते हैं। 


रिपोर्ट के अनुसार चार होबली में इस दक्षिण-पश्चिम मानसून (एक जून से छह जुलाई के बीच) के दौरान वर्षा में भारी कमी (सामान्य से 60 प्रतिशत कम) दर्ज की गई है और 117 होबली में भी कम वर्षा (सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत) दर्ज की गई है। एक जून से छह जुलाई के बीच हासन जिले में बेलूर तालुक के मदिहल्ली होबली में सामान्य प्रतिशत से सबसे कम (सामान्य से 73 प्रतिशत कम) वर्षा दर्ज की गयी। इस बीच भारत मौसम विभाग ने कहा है कि तटीय कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है।

प्रमुख खबरें

Yes Milord: SC ने करवाया मजदूर के बेटे का IIT एडमिशन, बुलडोजर एक्शन पर कोर्ट ने क्यों कहा- नहीं माना तो अफसरों को जेल भेज देंगे

World Teachers Day 2024: शिक्षक दुनिया को बेहतर बनाने में सहायता करें

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट, 188 वर्षीय व्यक्ति बेंगलुरु की गुफा में मिला, जानें इसके पीछे की सच्चाई

कांग्रेस को कम से कम 75 सीटें मिलेंगी, हरियाणा चुनाव को लेकर अशोक तंवर ने कर दिया बड़ा दावा