ओडिशा में भारी बारिश, रविवार तक बरसात जारी रहने की संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2020

भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा में भारी बारिश हो रही है। मौसम केंद्र ने बुधवार को पूर्वानुमान जताया कि बारिश रविवार तक जारी रह सकती है। भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र अभी उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट से सटे बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में है। इस वजह से ओडिशा के उत्तरी तथा दक्षिणी तटीय इलाकों और दक्षिणी अंदरूनी क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है। केंद्र ने कहा कि बरसात अगले कुछ और दिन तक जारी रह सकती है, क्योंकि नौ अगस्त को उत्तरी बंगाल की खाड़ी से सटे पश्चिम मध्य हिस्से के ऊपर नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके मद्देनजर, ओडिशा सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन से स्थिति पर करीब से नजर रखने को कहा है। 

इसे भी पढ़ें: MP में बढ़ा आसमानी बिजली का कहर, जनवरी से जून के बीच में 89 लोगों की मौत 

विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने जिलाधिकारियों को भेजे एक परामर्श में कहा कि जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। मछुआरों को दी गई सलाह का कड़ाई से पालन हो। भुवनेश्वर में बुधवार सुबह नौ बजे तक बीते 24 घंटे में 149.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम केंद्र ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा बरसात सोनेपुर में हुई है जहां 170 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 

इसे भी पढ़ें: मुबई में भारी बारिश के चलते बंबई उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन सुनवाई टाली 

केंद्र के अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के अधिकतर हिस्सों में बारिश या गरज के साथ बारिश रविवार तक जारी रहने की संभावना है। केंद्र ने कई जिलों के लिए बृहस्पतिवार तक ऑरेंज चेतावनी जारी की है। केंद्र का कहना है कि बारगढ़, झारसुगुडा, संबलपुर, देवगढ़, सुंदरगंढ़, नुआपाड़ा, बलांगीर, सोनेपुर, बौद्ध और अंगुल में इस दौरान भारी बारिश की संभावना है। केंद्र ने कहा कि मौसम को देखते हुए मछुआरों को इस दौरान समंदर में नहीं जाने की सलाह दी जाती है।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पिकअप वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश: संदिग्ध आतंकवादियों के शव ले जा रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

फलस्तीन में इजराइल के हवाई हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत

ईरान ने दो साल से अधिक समय बाद ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘गूगल प्ले’ से प्रतिबंध हटाया