उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2024

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को पूरी रात भारी बारिश हुई जिससे टिहरी के बूढ़ा केदार क्षेत्र में धर्मगंगा सहित अनेक नदियों का जलस्तर बढ़ गया। बूढ़ा केदार क्षेत्र में इस साल जुलाई में भी बादल फटने और बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ था और अब वहां देर रात से हो रही बारिश के कारण उफान पर आई धर्मगंगा ने वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को तहस-नहस कर दिया।

नसाली की उपजिलाधिकारी अपूर्वा सिंह ने बताया कि जुलाई आपदा के बाद धर्मगंगा के तट पर शुरू किए गए मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों को उसके उफान पर आने के कारण काफी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, एक पोकलैंड मशीन क्षतिग्रस्त हो गयी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और उत्तरकाशी जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई।

पिछले 24 घंटों में देहरादून जिले के मसूरी और कालसी क्षेत्र में 160 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी जबकि विकासनगर में 120 मिमी और देहरादून में 81.5 मिमी बारिश हुई। नैनीताल में 84 मिमी बारिश दर्ज की गयी। पिथौरागढ़ में काली नदी 890 मीटर के अपने खतरे के निशान से करीब दो मीटर नीचे 888.60 मीटर पर बह रही है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स