गाजा में इजराइल के नरसंहार करने के आरोपों की अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सुनवाई शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2024

दक्षिण अफ्रीका ने इजराइल पर गाजा में फलस्तीनियों का नरसंहार करने का आरोप लगाया और बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत से इजराइली सैन्य कार्रवाई फौरन रोकने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया। इजराइल ने इन आरोपों से इनकार किया है। दक्षिण अफ्रीका के वकीलों ने शुरूआती दलीलों में कहा कि हालिया गाजा युद्ध इजराइल द्वारा फलस्तनियों पर दशकों से किये जा रहे उत्पीड़न का हिस्सा है। नरसंहार के आरोपों से जुड़े मुकदमे की अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में दो दिवसीय सुनवाई हो रही है। दक्षिण अफ्रीका, गाजा में इजराइली सैन्य अभियान को रोकने के लिए इजराइलके खिलाफ प्रारंभिक बाध्यकारी आदेश चाह रहे हैं। हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइली सैन्य कार्रवाई में 23,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

दक्षिण अफ्रीकी अधिवक्ता आदिला हासिम ने हेग के पीस पैलेस में लोगों से खचाखच भरे कक्ष में न्ययाधीशों से कहा कि नरसंहार की कभी भी पहले से घोषणा नहीं की जाती है, लेकिन इस अदालत के पास पिछले 13 सप्ताह के सबूत उपलब्ध हैं जो निर्विवाद रूप से इरादे का एक ‘पैटर्न’ प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा, इस अदालत के आदेश के अलावा कोई भी चीज पीड़ा को नहीं रोक सकती। हालांकि, इजराइल ने कहा कि वह गाजा पट्टी में एक खतरनाक दुश्मन से लड़ रहा है जिसने उसके क्षेत्र पर सबसे घातक हमला किया है, जिसमें 1,200 से अधिक लोग मारे गए। वकील टेम्बेका नकुकैतोबी ने कहा कि गाजा में विनाश का पैमाना, घरों और नागरिकों को निशाना बनाना, बच्चों पर हमले से स्पष्ट रूप से नरसंहार के इरादे समझे जा सकते हैं।

कार्यवाही शुरू होने से पहले इजराइल समर्थक सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने अदालत कक्ष के करीब तक मार्च किया और कहा, ‘‘उन्हें घर लाइए।’’ उन्होंने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले के बाद हमास द्वारा बंधक बनाये गये लोगों का जिक्र करते हुए यह कहा। वहीं, पास में एक अलग प्रदर्शन में फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने झंडे लहराते हुए कहा, ‘‘इजराइली रंगभेद ख़त्म करो, फलस्तीन को मुक्त करो और ‘नेतन्याहू अपराधी है’ और ‘अब युद्धविराम करो’ के नारे लगा रहे थे। इजराइल के वकील शुक्रवार को अदालत में दलील पेश करेंगे। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार रात को एक वीडियो बयान जारी कर अपने देश की कार्रवाई का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘‘गाजा पर स्थायी रूप से कब्जा रखने या इसकी नागरिक आबादी को विस्थापित करने का इजराइल का कोई इरादा नहीं है। इजराइल हमास आतंकियों से लड़ रहा है, फलस्तीनी आबादी से नहीं और हम अंतरराष्ट्रीय कानून का पूरी तरह से पालन करते हुए ऐसा कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार

West Bengal में 10 साल की बच्ची बनी हैवानियत का शिकार, High Court ने दिया फिर से पोस्टमार्टम करने का आदेश

Jantar Mantar पर नहीं मिली आंदोलन करने की अनुमति, Ladakh Bhawan में अनशन पर बैठे Sonam Wangchuk

Haryana Elections 2024 । कुमारी शैलजा ने बताई हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की वजह, कहा- भारत जोड़ो यात्रा एक महत्वपूर्ण मोड़ थी