JDS-कांग्रेस की सरकार गिरने के बावजूद खुश हैं कुमारस्वामी, जानिए पूरी वजह

By अनुराग गुप्ता | Jul 25, 2019

बेंगलुरू। कर्नाटक में तीन हफ्ते तक चले सियासी संकट के बाद कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार गिर गई। जिसके बाद एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया कि वह बेहद खुश हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार गिरने के बाद भी मैं खुश हूं। ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि पिछले 14 महीनों में मैंने कर्नाटक की उन्नति के लिए काम किया है। 

इसे भी पढ़ें: सरकार गठन के लिए दिल्ली से निर्देशों का कर रहा हूं इंतजार: येदियुरप्पा

इसी के साथ कुमारस्वामी ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए कामकाज का भी उल्लेख किया और कहा कि मैंने तमाम परेशानियों के बावजूद निष्ठा से काम किया है और आज मैं दफ्तर को छोड़ते हुए भी खुश हूं। गौरतलब है कि जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद कुमारस्वामी सरकार के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद फ्लोर टेस्ट के दौरान सरकार के पक्ष में सिर्फ 99 वोट पड़े जबकि भाजपा के पक्ष में 105 विधायक रहें। जिससे साफ हो गया कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को संख्या बल का साथ नहीं मिला और उन्होंने विश्वास मत प्रस्ताव पर चार दिन की चर्चा के खत्म होने के बाद राज्यपाल वजूभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

कारगिल की विजय गाथा जानने के लिए वीडियो देखें:

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार