HDFC ने गुड होस्ट से किया करार, 232.81 करोड़ में बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2021

नयी दिल्ली।आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लि. ने गुड होस्ट में अपनी 24.48 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया है। गुड होस्ट छात्र-छात्राओं के लिए आवास सुविधाओं का प्रबंधन करती है। इस हिस्सेदारी बिक्री से एचडीएफसी को 232.81 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। एचडीएफसी लि. ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने एक रुपये के 47,75,241 शेयरों की बिक्री का करार किया है।

इसे भी पढ़ें: ई-वाणिज्य क्षेत्र में एफडीआई नियमों में बदलाव करेगी सरकार

यह गुड होस्ट की जारी और चुकता शेयर पूंजी का 24.48 प्रतिशत है। एचडीएफसी ने कहा कि उसकी कुल शेयर बिक्री 232.81 करोड़ रुपये रहेगी। गुड होस्ट होस्टल सेवाएं, गेस्ट हाउस सेवाएं, सर्विस अपार्टमेंट और होस्टल सेवाओं के लिए पट्टे पर संपत्ति उपलब्ध कराती है। वित्त वर्ष 2019-20 में गुड होस्ट का कारोबार 112.60 करोड़ रुपये रहा था।

प्रमुख खबरें

स्पैडेक्स परीक्षण भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन, आगे के मिशन में मददगार होगा: Jitendra Singh

बंगाल सरकार ने संदेशखली की महिलाओं के खिलाफ झूठे आरोप गढ़े : Shubhendu Adhikari

चीन-रूस संबंधों में प्रगाढ़ता आ रही है : Xi Jinping ने पुतिन को नए साल के संदेश में कहा

हरीश रेड्डी की अध्यक्षता वाले गोल्फ संघ को आईओए प्रमुख PT Usha ने मान्यता दी