HDFC बैंक का Q1 शुद्ध लाभ 21% बढ़कर 9,579 करोड़ हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2022

मुंबई।एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 20.91 प्रतिशत बढ़कर 9,579.11 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन अवधि में निजी क्षेत्र के इस सबसे बड़े ऋणदाता का शुद्ध मुनाफा एकल आधार पर एक साल पहले की अवधि के 7,729.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,195.99 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, यह आंकड़ा मार्च तिमाही के 10,055.18 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से कम है।

इसे भी पढ़ें: भारतीयों को जल्द ही मिलेगा मरम्मत का अधिकार, ग्राहकों को होंगे फायदे, जानिए इसके बारे में

बैंक की कुल आय एकल आधार पर एक साल पहले की समान अवधि के 36,771 करोड़ रुपये की तुलना में 41,560 करोड़ रुपये रही। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसका कुल व्यय इस दौरान 21,634 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,192 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के लिए कुल प्रावधान की जाने वाली राशि घटकर 3,187.73 करोड़ रुपये रह गयी, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 4,830.84 करोड़ रुपये थी।

प्रमुख खबरें

Trump की जीत के बाद भारत की ओर से पहली बड़ी यात्रा, विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे

Christmas Tree Decoration Tips । अपने क्रिसमस ट्री को प्रो की तरह सजाने के फॉलो करें ये टिप्स

किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

पीरियड्स में मुश्किल से मुश्किल दर्द और गुस्से को कैसे नियंत्रित करें, जानें यह नुस्खा