कोरोना के चलते पंचायत चुनाव टालने के अनुरोध वाली याचिका खारिज, UP सरकार के लिए जारी किए कुछ निर्देश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2021

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव टालने के अनुरोध वाली एक जनहित याचिका बुधवार को खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि राज्य ने चुनाव के दौरान पालन किए जाने वाले प्रोटोकॉल की घोषणा कर दी है। अधिवक्ता अमित उपाध्याय द्वारा दायर जनहित याचिका खारिज करते हुए मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थानों में चुनावों को अधिसूचित करते समय पहले ही प्रोटोकॉल की घोषणा कर दी है। 

इसे भी पढ़ें: मुलायम की भतीजी का सपा परिवार से छूटा मोह, जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने बनाया अपना उम्मीदवार 

उन्होंने कहा कि इस अदालत ने कोरोना महामारी से जुड़ी जनहित याचिका में राज्य सरकार के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए हैं। पंचायती राज चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे। इसलिए यह जनहित याचिका खारिज की जाती है।

प्रमुख खबरें

ओडिशा के प्रसिद्ध मंदिर में चोरी के आरोप में सेवादार समेत छह लोग गिरफ्तार

वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य के लिए रणनीति विकसित करें : Prahlad Joshi

सरकार का 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने को कार्यबल गठित करने का प्रस्ताव

Breaking News: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी