आत्मनिर्भरता के लिए बजट में आयातित उत्पादों पर शुल्क बढ़ाया : सीतारमण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2022

बेंगलुरु|  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 का बजट ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सिद्धांत पर आधारित है। इसी के मद्देनजर बजट में ऐसे उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया गया है जिनका विनिर्माण भारत में भी होता है।

सीतारमण ने भाजपा की कर्नाटक इकाई द्वारा ‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था’ पर आयोजित परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे उत्पाद जिनका उत्पादन देश के अंदर ही होता है, उन पर शुल्क नहीं बढ़ाया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हर कोई कह रहा था कि आपने शुल्क घटाया है, लेकिन इसे दूसरी जगह बढ़ा दिया है। सीमा शुल्क बढ़ने की वजह से कुछ आयातित सामान आज महंगे हो गए हैं।’’

सीतारमण ने कहा कि उन्होंने आयातित उत्पादों को इसलिए महंगा किया है कि लोग भारतीय सामान खरीदें। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे खेद है कि आपको अब आयातित के बजाय वैसा ही भारतीय उत्पाद खरीदना होगा। यदि यह भारत में उपलब्ध है, तो इसे भारत में ही खरीदें।’’

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि महत्वपूर्ण उत्पादों मसलन सेमीकंडक्टर चिप आदि पर शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। ये उत्पाद महत्वपूर्ण हैं, लेकिन भारत में इनका विनिर्माण नहीं होता है।

प्रमुख खबरें

छोटा पोपट ने किया कांग्रेस को चौपट...राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर BJP ने कसा तंज

विंटर वेकेशन को परफेक्ट बनाने के लिए राजस्थान के इन जगहों पर एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाएं

Russia पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला करेगा यूक्रेन? हारते ही बाइडेन ने दी जेलेंस्की को खुली छूट

Famous Hill Station: कश्मीर को भी टक्कर देती हैं भारत की ये शानदार जगहें, एक बार आप भी करें एक्सप्लोर