By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2024
हरियाणा पुलिस की एक टीम ने नूंह जिले में एक ट्रक में ले जाई जा रही करीब 10,000 बोतल अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ट्रक को राज्य पुलिस की अपराध जांच एजेंसी ने रोक लिया था।
हरियाणा पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस टीम ने ट्रक से अवैध शराब की कुल 9,336 बोतलें बरामद करके जब्त कर ली जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।’’ नूंह-सोहना रोड पर केएमपी एक्सप्रेसवे पुल के पास गश्त कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक चालक कुंडली से बिहार के लिए अवैध शराब ले जा रहा है।
टीम ने एक ट्रक को रोका और चालक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राजस्थान के बाड़मेर निवासी अशोक कुमार के रूप में बताई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।