By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2018
नयी दिल्ली। ओलंपिक में दो बार के विजेता सुशील कुमार चोटिल होने के कारण लगातार दूसरे मुकाबले में नहीं उतरे जिससे उनकी टीम दिल्ली सुल्तान्स को पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) में हरियाणा हैमर्श के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हरियाणा ने इस मुकाबले में 5-2 से आसान जीत दर्ज की जो उसकी इस सत्र में दूसरी जीत है। हरियाणा की ओर से हरफूल और दीपक को छोड़कर सरिता, हेलेन मार्लोस, खेतिक सबालोव, सुन यनान और सुमित ने अपने-अपने मुकाबले जीते। वहीं दिल्ली की ओर से हाजी अलीयेव और अल्बरोव असलन ही जीत दर्ज कर पाये।। पीडब्ल्यूएल नीलामी में सबसे अधिक कीमत में बिके सुशील लगातार दूसरे मुकाबले में नहीं उतरे। मुंबई महारथी के खिलाफ उन्हें ब्लॉक कर दिया गया था लेकिन आज उन्होंने चोटिल होने के कारण किसी तरह का जोखिम उठाना उचित नहीं समझा। दिल्ली सुल्तान की शुरूआत अच्छी रही। विश्व चैम्पियनशिप 2015 के स्वर्ण पदक विजेता हाजी अलीयेव ने पुरूषों के 65 किग्रा में हरियाणा हैमर्स के हरफूल को 11-4 से हराकर दिल्ली को शुरूआती बढ़त दिलाई।
सरिता (महिलाओं के 62 किग्रा) ने दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली की मोनिया को 5-0 से हराकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। दिल्ली के आइकन खिलाड़ी अल्बरोव असलन और हरियाणा के दीपक पूनिया पुरूषों के 92 किग्रा में आमने सामने थे। अल्बरोव के सामने विश्व कैडेट चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता दीपक असहाय नजर आए। अल्बरोव ने तकनीकी दक्षता से जीत दर्ज की। दिन की चौथी बाउट में दिल्ली की संगीता फोगाट ने धमाकेदार शुरूआत की लेकिन पहले हाफ के खत्म होने से ठीक पहले एक गलती की वजह से उन्हें चित-पट के आधार पर हार का सामना करना पड़ा। पांचवीं बाउट में हरियाणा के अनुभवी पहलवान खेतिक सबालोव के सामने दिल्ली के कम उम्र के विनोद ओमप्रकाश टिक नहीं पाए। इस मुकाबले को सबालोव ने 10-0 से अपने नाम किया। विनोद ओमप्रकाश चोटिल सुशील कुमार की जगह 74 किग्रा भार वर्ग में उतरे। इसके बाद पांचवीं बाउट में हरियाणा की सुन यनान ने दिल्ली की मारोइ मिजेन को 11-2 से हराकर अपनी टीम को इस मुकाबले में विजयी बना दिया। रही सही कसर 125 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा के सुमित ने दिल्ली के हितेंदर को हराकर पूरी कर दी।हरियाणा की ये मौजूदा सत्र में दूसरी जीत है। इससे पहले उसने अपने पहले मुकाबले में वीर मराठा को हराया था। वहीं दिल्ली की ये दूसरी हार है। इसके साथ ही हरियाणा अंक तालिका में दो जीत के साथ पहले नम्बर पर आ गयी है। इससे पहले दिल्ली सुल्तान के आईकन खिलाड़ी अलबरोव असलन ने टॉस जीता और पुरूषों के 57 किग्रा भारवर्ग में हरियाणा के ब्लादीमिर खिनचेंगशिवली को ब्लॉक किया। वहीं हरियाणा ने दिल्ली की महिला पहलवान सामेर आमेर हम्जा को ब्लॉक करने का फैसला किया।