रयान हत्याकांड: हरियाणा सरकार की CBI जांच को लेकर केंद्र को पत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2017

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के एक बच्चे की नृशंस हत्या की घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए केंद्र को पत्र लिखा है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की हत्या से देशभर में जनाक्रोश पनपा था। वह स्कूल के वॉशरूम में मिला था और उसका गला रेता हुआ था।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एस एस प्रसाद ने एक बयान में बताया कि हरियाणा सरकार ने एक पत्र लिखा है जो केंद्र सरकार को मिल गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले की यथाशीघ्र सीबीआई जांच शुरू करवाना हमारा प्रयास है। राज्य का गृह विभाग केंद्र सरकार के निरंतर संपर्क में है।’’

 

बच्चे के परिवार की मांग पर पिछले हफ्ते हरियाणा सरकार ने इस नृशंस हत्या की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले हफ्ते बच्चे के परिवार से मुलाकात की थी।

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल