हरियाणा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला: रणदीप सिंह सुरजेवाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2021

चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार की नीतियों के कारण राज्य में बेरोजगारी दर 29.10 फीसदी तक पहुंच गई है और युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है। उन्होंने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बेरोजगारी के इस आंकड़े ने भाजपा-जजपा सरकार के युवा विरोधी चेहरे को बेनकाब कर दिया है।’’ ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी’ (सीएमआईई) के मई के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी दर 29.10 फीसदी हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: पटना एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू

उन्होंने दावा किया, ‘‘हरियाणा के शहरों और नगरों में बेरोजगारी दर 41.80 फीसदी तक पहुंच गयी है। यह सब इस निकम्मी सरकार की नीतियों के कारण हुआ है।’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हरियाणा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है। वह जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं कर रही है।’’ सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने संस्कृत और अंग्रेजी के पीजीटी शिक्षकों की भर्ती पक्रिया को निरस्त कर दिया है।

प्रमुख खबरें

राजस्थान: कोटा में बिहार का JEE उम्मीदवार फंदे से लटका मिला, इस साल की 17वीं आत्महत्या

Pisces Horoscope 2025: मीन राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

Virat Kohli का नया हेयरस्टाइल देखा क्या? बॉक्सिंग डे टेस्ट में नए लुक में नजर आएंगे किंग कोहली- Video

केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना, विदेश में पढ़ने वाले दलित परिवार के बच्चों का पूरा खर्च उठाएगी दिल्ली सरकार