Haryana Elections: निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं देश की सबसे अमीर महिला, बेटा है बीजेपी से सांसद

By अंकित सिंह | Sep 06, 2024

देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में हैं। हालांकि, वह भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में नहीं होंगी। वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। यह घोषणा गुरुवार को भाजपा द्वारा हिसार सहित 67 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने के एक दिन बाद की गई। एक बयान में, सावित्री जिंदल ने पहले कहा था कि वह न तो भाजपा में शामिल हुई हैं और न ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। हरियाणा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी सूची में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को हिसार से अपना उम्मीदवार बनाया है, जो लगातार दो बार से इस क्षेत्र से विधायक हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar: नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात के बाद अचानक पटना पहुंचे जेपी नड्डा, जानें क्या है पूरा माजरा?


सावित्री जिंदल इस बार हरियाणा चुनाव के लिए हिसार से भाजपा के टिकट की दौड़ में थीं और टिकटों की घोषणा के बाद वह गुरुवार सुबह जिंदल चौक स्थित अपने आवास पर पहुंचीं, जहां उनके कई समर्थक एकत्र हुए थे। बैठक के दौरान उनके सभी समर्थकों ने कहा कि ''बीबी जी (सावित्री जिंदल) आगे बढ़ें, हम आपके साथ हैं'' और उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया। समर्थकों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वह उनके आदेशों का पालन करेंगी और बाद में सावित्री जिंदल ने कहा कि हिसार उनका परिवार है और परिवार कह रहा है कि "मुझे चुनाव लड़ना है, मुझे उनकी बात सुननी होगी"।

 

इसे भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections 2024 । मजबूत वोट बैंक हासिल करने की कोशिश में भाजपा, सभी जाति के लोगों को बनाया उम्मीदवार


कांग्रेस से टिकट मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि इस बारे में फैसला भी उनके समर्थक ही लेंगे। बीजेपी की सदस्यता लेने के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने सदस्यता तो नहीं ली लेकिन बेटे नवीन जिंदल के लिए कुरूक्षेत्र में और रणजीत सिंह चौटाला के लिए हिसार में प्रचार किया। यह कहते हुए कि वह बीजेपी से नाराज नहीं हैं, उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जो फैसला लिया है उसे स्वीकार किया जाना चाहिए और यह बहुत अच्छा है। सावित्री ने आगे कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है और जीतकर वह 'हिसार के अधूरे काम' को पूरा करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में भी हिसार में बहुत काम हुआ है लेकिन अभी भी बहुत कुछ बाकी है।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है