हरियाणा चुनाव परिणाम विकास की जीत है: सावंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2024

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को हरियाणा में भाजपा की शानदार चुनावी जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह विकास की जीत है। भाजपा ने मंगलवार को हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर को मात देते हुए लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की।

भाजपा ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत दर्ज की, जो कि बहुमत के 46 के आंकड़े से अधिक है। सावंत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, यह विकास की जीत है! यह सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की जीत है! यह अंत्योदय (अंतिम छोर पर खड़े अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना) की दृष्टि के साथ सबका साथ, सबका विकास की जीत है!

उन्होंने इस चुनावी जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उन्हें पार्टी की रीढ़ बताया, ‘‘जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं के प्रेरक नेतृत्व में काम किया।’’

उन्होंने कहा, मैं हरियाणा की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भारी समर्थन और विश्वास दिया, जिसके कारण हमें लगातार तीसरी बार राज्य की सेवा करने का अवसर मिला।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स