SYL नहर विवाद पर 14 अक्टूबर को बैठक करेंगे हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2022

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान 14 अक्टूबर को सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर मुद्दे पर चर्चा के लिए बैठक करेंगे। उच्चतम न्यायालय ने हाल में दोनों मुख्यमंत्रियों से कहा था कि वे आपस में चर्चा कर मामले का सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने की कोशिश करें। खट्टर ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से इस मुद्दे को सुलझाने का कोई रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे।’’ उन्होंने पिछले महीने कहा था कि एसवाईएल का पानी हरियाणा के लिए महत्वपूर्ण है।

 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा की गुरुग्राम की ग्लोबल सिटी परियोजना में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश पर नजर


खट्टर ने कहा था, ‘‘एक तरफ हमें यह पानी नहीं मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली हमसे और पानी की मांग कर रही है। इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए समयसीमा तय करना बहुत जरूरी हो गया है।’’ पंजाब में, विपक्षी दलों ने हाल में मान से कहा था कि वह राज्य की भलाई के लिए इस मुद्दे पर मजबूती से खड़े रहें। एसवाईएल नहर से जल बंटवारा कई दशकों से दोनों राज्यों के बीच विवाद का विषय रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर को बिना जमानत के एक साल के लिए हिरासत में लिया गया


पंजाब रावी-ब्यास नदी के पानी की मात्रा के पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहा है, जबकि हरियाणा एसवाईएल नहर को पूरा करने की मांग कर रहा है ताकि उसे नदी के पानी का 35 लाख एकड़ फुट का अपना हिस्सा मिल सके। केंद्र ने छह सितंबर को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया था कि पंजाब सरकार विवाद को सुलझाने में सहयोग नहीं कर रही है।

प्रमुख खबरें

Amit Shah Jammu and Kashmir Visit | जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा करेंगे अमित शाह, जमीनी हालात का बारीकी से करेंगे आकलन

Indian Idol Season 15: इंडियन आइडल सीजन 15 के शानदार ग्रैंड फिनाले में मानसी घोष विजेता बनीं, जानें क्या जीता

T20 में गेंदबाज ‘गेम चेंजर्स’ हैं : गिल

सत्ता से दूर कुंठित विपक्ष प्रदेश में अशांति, वैमनस्य फैलाने की साजिश कर रहा: धामी