T20 में गेंदबाज ‘गेम चेंजर्स’ हैं : गिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2025

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद कहा कि गेंदबाज ‘गेम चेंजर्स’ हैं, विशेषकर इस प्रारूप में।

गुजरात टाइटन्स ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बायें हाथ के स्पिनर साई किशोर के दो दो विकेट चटकाने से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी।

गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘गेंदबाज मैच का रूख बदल देते हैं, विशेषकर इस प्रारूप में। काफी लोग टी20 में बल्लेबाजी और हिटिंग की बात करते हैं लेकिन हमें लगता है कि मैच गेंदबाजों द्वारा जीते जाते हैं। इसलिये इस फ्रेंचाइजी में गेंदबाजों को काफी तवज्जो दी जाती है। ’’

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘‘यह हैदराबाद का पारंपरिक विकेट नहीं है, यह बहुत मुश्किल था। अंत में यह विकेट उतना स्पिन भी नहीं कर रहा था जैसा हमने सोचा था। हमारा स्कोर भी अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।

प्रमुख खबरें

DC vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया, करुण नायर की मेहनत पर फिरा पानी

अफगान महिला क्रिकेटर्स के लिए नई पहल, ICC और BCCI समेत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने मिलाया हाथ

DC vs MI: मुंबई के खिलाफ करुण नायर ने 22 गेंदों में मचाया तूफान, जसप्रीत बुमराह की जमकर की धुलाई

DC vs MI: रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रचा इतिहास, 50 छक्के जड़कप एमएस धोनी को छोड़ा पीछे