By रितिका कमठान | Jul 23, 2023
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम मेजबान को हरा नहीं सकी और मैच के साथ सीरीज भी ड्रॉ पर खत्म हुई। ढारा के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायरिंग को लेकर काफी नाराज दिखी। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान भी खराब अंपायरिंग का जिक्र किया। सिर्फ यही नहीं आउट होने के बाद हरमनप्रीत ने स्टंप पर बल्ला भी माार था।
इसी बीच आईसीसी ने इसे नियमों का उल्लंघन माना है। आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर पर अंपायर के साथ बहस के कारण जुर्माना लगाया गया है। हरमनप्रीत कौर ने गुस्से में अपने बैट को विकेट पर दे मारा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं अब हरमनप्रीत कौर को मैदान पर अनुचित व्यवहार के कारण है मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक हरमनप्रीत कौर पर 50 प्रतिशत मैच पर अनुचित व्यवहार के लिए और 25 प्रतिशत मैच के बाद उनके बयान को लेकर उन्हें सजा दी गई है। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर को डिमेरिट अंक की भी सजा मिली है। हरमनप्रीत कौर ने 21 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाए थे।
बता दें कि हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान खराब अंपायरिंग को लेकर अपनी नाराजगी दिखाई थी। हरमनप्रीत कौर को जिस तरह से एलबीडबल्यू आउट दिया गया था उससे वह पूरी तरह से नाखुश थीं। इसके बाद दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। बांग्लादेश ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 225 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया भी 225 रन बनाकर सिमट गई थी। ऐसे में तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। मैच के बाद भी हरमनप्रीत कौर का गुस्सा शांत नहीं हुआ था। उन्होंने अंपायरिंग पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा था कि जिस तरहकी अंपायरिंग हो रही थी वो हैरान करने वाली थी। अगली बार हम बांग्लादेश आएंगे तो ये तय करके आएंगे कि इस तरह की अंपायरिंग से कैसे निपटना होगा।
हालांकि हरमनप्रीत कौर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा उन्हें सजा मिली है। मैच फीस के अलावा उन्हें तीन डिमेरिट अंक दिया गया है। डिमेरिट अंक में दरअसल खिलाड़ियों को मैदान पर अनुचित व्यवहार के लिए दंडित किया जाता है। इसके तहत 24 महीने के भीतर अगर किसी खिलाड़ी को 4 डिमेरिट अंक मिलता है तो उसे एक टेस्ट और दो लिमिटेड ओवरों के मैच से बैन किया जा सकता है।