हरजिंदर ने भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीता

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2022

हरजिंदर ने भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीता

बर्मिंघम , 2 अगस्त। भारतीय भारोत्तोलक हरजिंदर कौर ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार सफर को जारी रखते हुए सोमवार को यहां महिलाओं के 71 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। हरजिंदर ने स्नैच में 93 और क्लीन एवं जर्क में 119 किग्रा का भार उठाकर कुल 212 किग्रा भार के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण इंग्लैंड की साराह डेविस जबकि रजत कनाडा की एलेक्सिस एशवर्थ ने जीता।   

हरजिंदर का स्नैच में 90 किग्रा का पहला प्रयास विफल रहा लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने सफलता पूर्वक इसे उठाने के बाद तीसरे प्रयास में 93 किग्रा का भार उठाया। उन्होंने इसके बाद क्लीन एवं जर्ग में 113, 116 और फिर 119 किग्रा के भार को सफलता पूर्वक उठाया।   इस स्पर्धा में साराह ने इन खेलों के तीन नये रिकॉर्ड बनाये। उन्होंने स्नैच में 103 और क्लीन एवं जर्क में 126 किग्रा के अलावा कुल 229 किग्रा वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया। ऐश वर्थ ने 214 (91 किग्रा और 123 किग्रा) का कुल वजन उठाया।

प्रमुख खबरें

डॉ. के.एन. झा द्वारा लिखित पुस्तक  ABC ऑफ सीमेंट मार्केटिंग इन इंडिया  का भव्य विमोचन

डॉ. के.एन. झा द्वारा लिखित पुस्तक ABC ऑफ सीमेंट मार्केटिंग इन इंडिया का भव्य विमोचन

America में Donald Trump का बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग पर लगाया ताला

America में Donald Trump का बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग पर लगाया ताला

Infinix Note 50 Pro+ 5G हो गया लॉन्च, जानें कीमत और धांसू फीचर्स

Google ने Gmail के लिए पेश किया AI फीचर, अब झट से सर्च कर पाएंगे ईमेल, जानें पूरी डिटेल