शकमीर (अजरबेजान)। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने शकमीर शतरंज टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत रूस के सर्जेई कर्जाकिन के खिलाफ ड्रा के साथ की। दुनिया के 14वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने 40 चाल के बाद अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी के साथ अंक बांटे।