जाग्निजे को हराकर हरिका विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2017

तेहरान। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी हरिका ने रैपिड टाइब्रेकर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जार्जिया की नाना जाग्निजे को हराकर लगातार तीसरी बार विश्व महिला शतरंज चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। हरिका ने रैपिड मुकाबले की पहली बाजी शानदार तकनीक का प्रदर्शन करके जीत ली जबकि दूसरी ड्रा रही। अब सेमीफाइनल में उसका सामना चीन की तान झोंगयी से होगा। हरिका का ही मैच टाइब्रेकर तक खिचा जिसने एक अंक की बढत गंवाकर अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी का मौका दिया। 

 

हरिका ने पहले मैच में बांग्लादेश की शमिमा अख्तर लीजा को टाइब्रेकर में हराया । इसके बाद कजाखस्तान की दिनारा एस को टाइब्रेकर में ही हराया और जार्जिया की सोपिको जी के खिलाफ मैच भी टाइब्रेकर तक चला। अब हरिका नाकआउट महिला विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनने से एक जीत दूर है।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज