हार्दिक ने उप-मुख्यमंत्री को विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2017

अहमदाबाद। गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल द्वारा उनको दिए गए विभागों पर कथित तौर पर नाराजगी जताए जाने को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने उनसे अपील की है कि वह 10 पार्टी विधायकों के साथ भाजपा छोड़ दें और एक 'उपयुक्त” पद के लिए कांग्रेस में शामिल हो जाएं। हार्दिक ने कहा कि नितिन पटेल जैसे एक “अनुभवी नेता” को भाजपा द्वारा “दरकिनार” कर दिया गया है और “27 साल तक कड़ी मेहनत” करने के बाद भी उन्हें “सम्मान नहीं दिया गया।”

पाटीदार नेता ने कहा कि अगर उप-मुख्यमंत्री भाजपा छोड़ने के लिए तैयार हैं तो वह कांग्रेस से बात कर अपने लिए उचित पद की मांग कर सकते हैं।पद की शपथ लेने के कई दिन बाद भी नितिन पटेल ने उनको आवंटित किए गए विभागों का कार्यभार नहीं संभाला है। इस संबंध में भाजपा के एक सूत्र ने कहा है कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व द्वारा दिए गए विभागों को लेकर नाराजगी जताई है।

संवादाताओं से हार्दिक पटेल ने कहा, “एक दिग्गज नेता की तरह, नितिन भाई (पटेल) ने भाजपा को सत्ता में रखने के लिए 27 साल तक कड़ी मेहनत की है। समुदाय के सदस्यों को यह समझने की जरूरत है कि ऐसे राजनेताओं को हाशिए पर रखा जा रहा है। मैं कोई सुझाव नहीं दे रहा लेकिन उनसे कह रहा हूं कि वह चिंतन करें कि इतनी मेहनत के बाद भी उन्हें सम्मान क्यों नहीं दिया जा रहा है।” उन्होंने कहा, “मैं नितिन भाई से आग्रह करता हूं कि वह हमसे जुड़ें और हम साथ मिलकर घमंडी लोगों (भाजपा के) के खिलाफ लड़ेंगे। हम कोशिश करेंगे कि गुजरात को सुशासन देखने को मिले।

प्रमुख खबरें

Allu Arjun की जमानत के बाद उनसे मिलने गये कई सितारे, तेलंगाना के CM Revanth Reddy ने टॉलीवुड पर साधा निशाना,पूछा- क्या उनका हाथ या पैर टूट गया?

Boxing Day टेस्ट में टॉप ऑर्डर को... रविंद्र जडेजा ने रोहित-कोहली के लिए कह दी ये बात

Tata ने Starbucks के भारत से बाहर निकलने की खबरों पर की टिप्पणी, जानें क्या है सच्चाई

Winter Health Care: सर्दी से बचने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये 4 चीजें, मौसमी बीमारियों से भी होगा बचाव