By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 04, 2024
त्योहारों के दौरान हर किसी के लिए खुशी और जश्न का समय होता है, लेकिन इसके साथ ही आपके बालों पर भी काफी असर पड़ता है। इस दौरान पार्टियों और उत्सवों में हिस्सा लेने के लिए आप स्टाइलिंग उत्पादों इस्तेमाल करने से हेयर्स डैमेज हो जाते हैं। वहीं, दूसरी ओर बढते प्रदूषण और वेदर चेंजिंग के चलते बालों पर प्रभाव पड़ता है। इस कारण से बालों की चमक गायब हो जाती है। बालों में शाइन लाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें।
हाइड्रेटिंग हेयर रिंस
बालों के देखभाल के लिए आप सबसे पहले हाइड्रेटिंग हेयर रिंस से करें। बालों को धोने के बाद, घर पर ही हेयर रिंस का ट्रीटमेंट लें। इसके लिए आप पानी और एप्पल साइडर विनेगर का मिश्रण तैयार करें और बालों में उनका प्रयोग करें। इसके यूज से आपके बालों के प्राकृतिक pH संतुलन करता है। इसके साथ ही बालों में ताजगी और चमकदार दिखाई देते हैं।
नेचुरल हेयर मास्क
हफ्ते में बालों के लिए प्राकृतिक सामग्री से बना हेयर मास्क लगाएं। यह मास्क आपको बालों को नमी और पोषण प्रदान करेगा। इसके लिए आप केले, शहद और नारियल के तेल से बने हुए प्राकृतिक हाइड्रेटर्स का प्रयोग कर सकते है। इससे आपके बाल शाफ्ट और स्वस्थ व मजबूत बनेंगे।
बालों में केमिकल का प्रयोग न करे
फेस्टिव सीजन में बालों में कलरिंग और स्ट्रेटनिंग-पर्म करने जैसे केमिकल ट्रीटमेंट उपचारों से आपके बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। इस दौरान आप केमिकल प्रक्रियाओं को कुछ समय के लिए बंद कर दें। ऐसा करने से आपके बाल प्राकृतिक रुप से ठीक हो जाएंगे।
स्कैल्प को पोषण दें
अपने स्कैल्प को स्वस्थ रखने के लिए उसे पोषण दें। आप टी ट्री ऑयल या एलोवेरा जैसे नेचुरल तत्वों वाले स्कैल्प सीरम या तेल का उपयोग करें। ये न केवल आपके स्कैल्प में हो रही जलन और खुजली की समस्या को कम करेंगे बल्कि बालों की वृद्धि के लिए भी एक स्वस्थ वातावरण बनाएंगे।
धूप से बचें
सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए बालों की सुरक्षा करना काफी जरुरी है। यदि आप घर से बाहर होते हैं तो यूवी प्रोटेक्शन वाले हेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करें या सिर पर कैप पहनें। इसकी मदद से आपके बालों के रंग भी सुरक्षित रहेगा और रुखापन भी बालों को बचाएगा।
शैंपू करना सीमित करें
अपने बालों की प्राकृतिक नमी बनाने के लिए आप कम से कम हफ्ते में 2 बार ही करें। अधिक शैंपू करने से बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल निकल जाता है, जिससे वे रुखे और बेजान हो जाते हैं। सप्ताह में 2-3 बार ही बाल धोएं और इसके लिए हल्के शैंपू का प्रयोग करें। जो आपके बालों को सुरक्षित रखें।