By अभिनय आकाश | Mar 19, 2020
मुंबई बम धमाकों का दोषी और खूंखार आतंकी हाफिज सईद के फतवे वाले पर्चे बांटे जाने को लेकर अलीगढ़ में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस ने मुम्बई हमले के मास्टरमइंड आतंकी हाफिज सईद के नाम से जारी कथित फतवे के सिलसिले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
इसे भी पढ़ें: वायुसेना के जवानों की हत्या के मामले में यासीन मलिक और 6 अन्य लोगों पर आरोप तय
अलीगढ़ में हाफिज सईद के फतवे वाले पर्चे बांटे गए। इन चार पेज के पर्चों पर लिखा है, 'ये प्रत्येक हिंदू को पढ़ाया जाए हाफिज सईद का फतवा। अगर आपके पास थोड़ा सा भी समय हो तो पाकिस्तान से आए हुए पत्र जो कि भारत की साढ़े तीन लाख मस्जिद में जुम्मे को पढ़ा जाता है अवश्य पढ़ें और आप पर समय न हो तो कम से कम अपने मासूम बच्चों को अवश्य पढ़ाये।' इसके अलाना इन पर्चों में कई ऐसी बातें थी जो बहुत आपत्तिजनक है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर पर्यटकों के लिए खुला, आतंकवादियों के लिए बंद: रेड्डी
शहर का माहौल बिगाड़ने की थी साजिश
पुलिस ने लोगों के बीच डर फैलाने के लिए आईपीसी की दफा 505 (1)(b) और पब्लिक सर्वेंट के दिए आदेश की नाफ़रमानी के लिए दफा 188 के तहत कोतवाली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है। एफआईआर के अनुसार, बड़ी संख्या में पैम्प्लेट्स मिले हैं जो इस बात का साफ़ संकेत करता है ये शहर का माहौल बिगड़ना चाहते थे।
वैश्विक आतंकी हाफिज सईद
हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र में सूचित वैश्विक आतंकी है जिसके सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है। मुंबई हमले के मास्टर माइंड और जमात उल दावा प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्तान की एक अदालत ने टेरर फंडिग और एक अन्य मामले में 5 साल पाँच माह की सजा सुनाई है। पाकिस्तान की लाहौर कोर्ट ने सजा सुनाने के साथ ही हाफिज सईद पर 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।