दीपावली पर ग्वालियर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पांच मिलावटखोरों पर मामला दर्ज

By दिनेश शुक्ल | Nov 14, 2020

ग्वालियर। जिला प्रशासन द्वारा पुलिस के सहयोग से शहर में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें 5 दुकानदारों के पूर्व में लिए गए खाद्य सामग्री के नमूने अमानक पाए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर कराई गई है तथा एक संस्थान को सील्ड किया गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशानुसार की जा रही कार्रवाई में डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया एवं अन्य अधिकारियों के दलों द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों व दुकानों का निरीक्षण कर उनके नमूने संग्रह कर जांच कराई जा रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में करंट लगने से किसान की मौत

जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जिससे आम नागरिकों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुरैना से ग्वालियर आ रही एक निजी बस को गोला का मंदिर चौराहा पर रोककर जाँच की गई। बस में 5 क्विंटल मावा पकड़ा गया। मावा का सेम्पल लेकर जाँच हेतु भेजा गया है। इसके साथ ही निजी बस पर चालान की कार्रवाई की गई। अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग के दल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जाँच कर 15 से अधिक सेम्पल लिए। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मिलावटखोरी करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें। प्रशासन और पुलिस का दल गठित कर नियमित जाँच की जाए और मिलावट का कोई भी प्रकरण पाया जाए तो संबंधित के विरूद्ध पुलिस प्रकरण भी कायम किया जाए। 


प्रमुख खबरें

नोएडा: पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी का भारी माल बरामद

Tomato Price: टमाटर की कीमत में आई कमी, मंत्रालय ने दी खुशखबरी

Bollywood Wrap Up | 3 बच्चों के पिता को दिल दे बैठी थीं साउथ की सुपरस्टार Nayanthara, जानें कौन था वो मशहूर सितारा

महाराष्ट्र और झारखंड में थमा चुनाव प्रचार का शोर, 20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, 23 को आएंगे नतीजे