गाजा सिटी। गाजा पट्टी में बंदूकधारियों ने हमास के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इजराइल ने कैदियों की अदला-बदली के तहत वर्ष 2011 में इस अधिकारी को मुक्त किया था। फिलस्तीन एन्क्लेव के गृह मंत्री ने बताया कि माजेन फाखा को इजराइली सैनिक गिलाद शालित के बदले 1,000 से अधिक फिलस्तीनियों के साथ रिहा किया गया था। हमास ने इजराइली सैनिक गिलाद को पांच सालों से कैद कर रखा था।
गाजा पट्टी में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता इयाद अल-बोजम ने बताया कि टेल अल-हामा में बंदूकधारियों ने फाखा पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया, ‘‘मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।’’ हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फाखा के सिर में ‘चार गोलियां’ लगीं। उन्होंने कहा कि इस हत्या के लिये इजराइल और उसके ‘सहयोगी’ जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि इस अपराध का जवाब कैसे देना है।’’