गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, सेल्फ क्वारनटीन में हैं एक्टर

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Mar 14, 2021

गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, सेल्फ क्वारनटीन में हैं एक्टर

मुंबई। सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरें आने के बाद लगातार सितारों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही है। रणबीर कपूर के बाद, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, तारा सुतारिया कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। फिल्म निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। हालांकि फिल्म निर्माता की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है सिद्धांत चतुर्वेदी का। 

अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इस समय वह अपने घर पर, पृथक-वास में हैं। फिल्म ‘गली ब्वॉय’ के अभिनेता चतुर्वेदी ने अपने प्रशंसकों को स्वयं के संक्रमित होने की जानकारी शनिवार की रात को इंस्टाग्राम पर दी और कहा कि वह डॉक्टरों के परामर्श का अनुपालन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Sooryavanshi Release Date: अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ अप्रैल में होगी दुनियाभर में रिलीज 

चतुर्वेदी ने लिखा, ‘‘ आप सभी को आपकी चिंताओं के लिए धन्यवाद। पुष्टि करता हूं कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा है और इस समय घर पर ही पृथक-वास में हूं।’’

 

उल्लेखनीय है कि 27 वर्षीय चतुर्वेदी पिछले महीने ही उदयपुर में ‘भूत पुलिस’ फिल्म की शूटिंग पूरी कर लौटे थे। इस फिल्म मेंअभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता इशान खट्टर भी काम कर रहे हैं। 

 

 

प्रमुख खबरें

डोनाल्ड ट्रंप ने ने भारत पर लगाया 26% टैरिफ, बोले- अमेरिका को फिर से महान बनाना है

लोकसभा में आधी रात को पारित हुआ वक्फ विधेयक, विपक्षी सांसदों के संशोधन खारिज, सरकार बोली- यह इस्लाम विरोधी नहीं

लालू जी की इच्छा कांग्रेस ने तो पूरी नहीं की, मोदीजी ने कर दी, अमित शाह ने लोकसभा में ऐसा क्यों कहा

Sansad Diary: लोकसभा में Waqf Bill पर चर्चा, संसद में इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल 2025 पास