Delhi riots: यूएपीए मामले में गुलफिशा, खालिद सैफी ने HC से मांगी जमानत

By अभिनय आकाश | Nov 25, 2024

छात्र कार्यकर्ता गुलफिशा फातिमा, 'यूनाइटेड अगेंस्ट हेट' के संस्थापक खालिद सैफी और अन्य ने सोमवार को फरवरी 2020 की हिंसा से जुड़े यूए मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष जमानत मांगी। जस्टिस नवीन चावला और शलिंदर कौर की पीठ 6 दिसंबर को पूर्व जेएनयू छात्र उमर खालिद की इसी तरह की याचिका के साथ मामले की सुनवाई करेगी। आरोपी व्यक्तियों ने आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मामले में चार साल से अधिक की लंबी कैद के कारण जमानत मांगी, इस बात पर जोर दिया कि मुकदमा जल्द ही समाप्त होने की संभावना नहीं थी। पीठ ने यूए मामले में छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की जमानत याचिका सहित कुछ मामलों को 12 दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।

इसे भी पढ़ें: संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे इंजीनियर राशिद? दायर की जमानत याचिका, कोर्ट ने NIA से मांगा जवाब

खालिद, इमाम और कई अन्य लोगों पर कथित तौर पर एक बड़ी साजिश का हिस्सा होने और फरवरी 2020 के दंगों के मास्टरमाइंड होने के लिए आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम और आईपीसी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी। यह हिंसा सीएए और एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी। इन मामलों की सुनवाई करने वाली पीठ में बदलाव के बाद उच्च न्यायालय द्वारा इन मामलों की नए सिरे से सुनवाई की जा रही है। गुलफिशा की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि निचली अदालत की कार्यवाही अभी भी आरोप तय करने पर बहस के चरण में है और उसकी कथित सहयोगियों देवांगना कलिता और नताशा नरवाल को 2021 में उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी।

इसे भी पढ़ें: संविधान की प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द हटाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय

उनके अंदर रहने का कोई अवसर नहीं है। दंगों में उनकी कोई वास्तविक भागीदारी नहीं है। वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन ने इसी आधार पर सैफी की ओर से जमानत की मांग की। उन्होंने कहा, "897 गवाह हैं। आरोप पर बहस चल रही है। पहला आरोपी बहस कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका मुवक्किल इसके विपरीत हिरासत में हिंसा का शिकार था और सह-अभियुक्तों के समान जमानत का हकदार था।

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल