Gujarat का संग्रहालय UNESCO's के ‘Prix Versailles’ पुरस्कार के लिए चयनित किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2024

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को कहा कि यूनेस्को ने प्रतिष्ठित ‘प्रिक्स वर्सेल्स’ पुरस्कार के लिए भुज के स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय समेत सात सबसे खूबसूरत संग्रहालयों को चयनित किया गया है।

पटेल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘गुजरात और भारत के लिए गर्व का क्षण है। भुज में स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय को प्रतिष्ठित प्रिक्स वर्सेल्स पुरस्कार के तहत दुनिया के सात सबसे खूबसूरत संग्रहालयों में सूचीबद्ध किया गया है, जिसकी घोषणा यूनेस्को द्वारा प्रतिवर्ष वास्तुकला और डिजाइन के लिए की जाती है।’’

पटेल ने कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना था कि 2001 के विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों की याद में एक संग्रहालय बनाया जाए।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज