गांधीनगर। गुजरात सरकार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में बताया कि गिर और ग्रेटर गिर क्षेत्रों में शेरों के संरक्षण पर पिछले दो साल में 277 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए। वन और पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेश पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जूनागढ़ में ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के तहत राष्ट्रीय वन्यजीव रोग निदान और रेफरल केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है। शेरों के संरक्षण के लिए 2020 में यह परियोजना शुरू की गई थी। पटेल ने बताया कि राज्य सरकार ने 2022 और 2023 में शेरों के संरक्षण पर 277.93 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।