Gujarat के मुख्यमंत्री ने फ्रांस के राजदूत से ओलंपिक मेजबानी के बारे में चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2024

भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी माथौ ने मंगलवार को यहां गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों ने राज्य में ओलंपिक खेलों के आयोजन में इस यूरोपीय देश की विशेषज्ञता का उपयोग करने के तरीकों पर चर्चा की।

भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाने की योजना बना रहा है। फ्रांस इस साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में ओलंपिक की मेजबानी करेगा।

गुजरात सरकार की ओर से यहां जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री पटेल ने राजदूत माथौ के साथ बैठक में भारत की बोली सफल होने पर 2036 में गुजरात में ओलंपिक खेलों के आयोजन में फ्रांस की विशेषज्ञता का उपयोग करने पर चर्चा की।

बयान के मुताबिक, पटेल ने ओलंपिक की मेजबानी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं में फ्रांस की समझ और कौशल का उपयोग करने में गुजरात की गहरी रुचि व्यक्त की। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यह भी जानना चाहा कि यह बुनियादी ढांचा आयोजन से परे दीर्घकालीन उद्देश्यों की पूर्ति कैसे कर सकता है।

प्रमुख खबरें

Rishi Sunak को क्यों झेलनी पड़ी इतनी बड़ी हार? क्या रही इसकी वजह, 5 प्वाइंट में जानें

वैष्णव सम्प्रदाय के एक प्रसिद्ध एवं प्रतिभाशाली आचार्य अर्थात् जगद्गुरु वल्लभाचार्य महाप्रभुजी - मगनभाई पटेल

Assam में बाढ़ से हाल बेहाल, 21.13 लाख लोग प्रभावित, पीड़ितों से मिलने पहुंचे CM हिमंत बिस्वा सरमा

पेड़ गिराने के मामले की सच्चाई सामने आने के साथ ही पूरी आम आदमी पार्टी झूठों की पार्टी के रूप में बेनकाब हो गई - वीरेन्द्र सचदेवा